
बच्चे पैदा करने पर क्या बोली सीमा हैदर?
वीडियो में जब रिपोर्टर ने सीमा हैदर से पूछा कि इतने बच्चों को कैसे संभाल पाओगी, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया “आप चिंता मत करो हम दो हैं और हम 10 के बराबर हैं, हम पाल लेंगे.” इसी दौरान रिपोर्टर ने सचिन से पूछा “सीमा तो कह रही हैं कि बच्चा और भी हो सकता है.” इस पर सचिन ने जवाब दिया कि “जी अब और नहीं. अगर भगवान ने चाहा तो.” सोशल मीडिया पर सीमा और सचिन का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं सीमा हैदर एक बार फिर मां बनने वाली है
— Rupali Gautam (@Rupali_Gautam19) January 15, 2026
जिन लोगों ने सचिन को लप्पू सा सचिन बोला था वो लोग जान लें सचिन लप्पू सा नहीं है pic.twitter.com/5EFoOoPlig
हिंदू धर्म अपना चुकी सीमा हैदर
शादी के बाद सीमा हैदर ने सचिन मीणा के धर्म को अपनाया और सनातन रीति-रिवाजों को पालन करना शुरू कर दिया. हाल ही में उनके कई वीडियोज वायरल हुए, जिसमें पूजा-पाठ और हिंदू परंपराओं को निभाते हुए उनकी खुशी नजर आई. उनकी कहानी न केवल भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी चर्चा का विषय बन चुकी है. सोशल मीडिया यूजर्स उनकी खुशहाल जिंदगी और परिवार के साथ बिताए पल देखकर काफी प्रभावित हैं.View this post on Instagram










