होली के रंग में भंग घोलने वाले हुड़दंगी जायेगे जेल

शराब पीकर वाहन चलाया तो वाहन होगा सीज

जगह चिन्हित कर बेरीकेट भी लगाए गए

भास्कर समाचार सेवा
हापुड। जनपद में पुलिस ने होली पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। समय- समय पर पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रहें हैं। यही नहीं इस मौके पर हापुड एसपी अभिषेक वर्मा ने एडवाइजरी जारी की है कि होली के त्यौहार को सादगी से मनाए, अगर इस दिन शराब पीकर वाहन चलाया तो न सिर्फ आपका वाहन सीज होगा, बल्कि आपको जेल भी भेजा जाएगा। सुरक्षा के एहतियाती कदम के तहत कई जगहों चिन्हित कर बेरीकेट भी लगाए गए हैं।
यातायात के सिंग्नल का ध्यान रखें। सड़क पर रेस ना लगाएं। दो पहिया वाहन चालकों को विशेष हिदायत देते हुए एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि खतरनाक तरीके से वाहन न चलाएं, जिग-जैग, करतबबाजी न करें। बुंदेला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अकसर देखा जाता है होली के दिन नियमों की अनदेखी कर वाहन चालक सड़कों पर करतब बाजी करते हैं। इसके साथ ही रेस लगाते हैं। शराब के नशे में होने की वजह से जहां एक ओर वह अपने जान को जोखिम में डालते हैं। वहीं, दूसरी ओर दूसरे राहगीर के लिए भी परेशानी का सबब बनते हैं।

दो पहिया वाहन चालकों पर होगी विशेष नजर

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि इस बार होली के दिन नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों का वाहन भी जब्त कर लिया जा सकता है। होली के दिन दो पहिया वाहन चालक ट्रिपल राइडिंग नहीं करें। वाहन चालक शराब पीकर वाहन न चलाएं। स्पीड लिमिट का ध्यान रखें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले