पीलीभीत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा सुशासन के 9वां वर्ष मना रही है। सबका साथ, सबका विश्वास और सबका सम्मान लेकर चलते हुए नौ वर्ष पूरे कर चुकी है। जनपद में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए धौरहरा सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि हर्ष हो रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी कोई भी हो, मगर भारतीय जनता पार्टी को एक पुनः ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम होगा। विशिष्ट अतिथि प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि जनता के आशीर्वाद और वोट से केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनी। इसके आगे भी विकास के लिए बनाना होगा। सरकार पूरे देश को योजनाओं से जोड़ने का भरसक प्रयास कर रही है, फिर चाहे किसानों का सम्मान हो, महिला सशक्तिकरण की बात करें और शिक्षा व स्वास्थ्य में मिसाल कायम की है।
मुख्य अतिथि रही राष्ट्रीय उपाध्यaक्ष भाजपा एवं सांसद धौरहरा रेखा वर्मा
राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने भी संबोधित किया। जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने कहा कि विश्वास दिलाते हैं कि 2019 में जिस प्रकार जनता का जो आशीर्वाद पार्टी को मिला और भारतीय जनता पार्टी को एक ऐतिहासिक जीत मिली। तीसरी बार भी नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाकर राष्ट्र का गौरव बढ़ाने का कार्य करेंगे। मंच पर एमएलसी डॉ०सुधीर गुप्ता, बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद, पूरनपुर विधायक बाबू राम पासवान, बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा, जिला प्रभारी कार्यक्रम पूरन लाल लोधी, पूर्व मंत्री छत्रपाल गंगवार, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व विधायक किशनलाल राजपूत, जिला पंचायत प्रतिनिधि गुरुभाग सिंह, नगर पालिका परिषद पीलीभीत चेयरमैन डॉ आस्था अग्रवाल, पूरनपुर चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता, नगर पंचायत मझोला चेयरमैन निशांत प्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी स्वतंत्र देवल, जिला आईटी संयोजक सुमित गंगवार मौजूद रहे।