महंगाई को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

नई दिल्ली : राज्यसभा में सोमवार को कांग्रेस समेत प्रमुख विपक्षी दलों के सदस्यों ने महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्य वृद्धि को लेकर भारी हंगामा किया जिसके कारण शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका तथा सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
पहले स्थगन के बाद 12 बजे पीठासीन अधिकारी डा. सस्मित पात्रा ने सदन में प्रश्नकाल शुरु करने के लिए संबंधित सदस्य का नाम पुकारा तो कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य नारेबाजी करने लगे और अपने सीटों पर खड़े हो गये। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य नारे लगाते हुए सभापति के आसन के समक्ष आ गये।
श्री पात्रा ने कहा कि यह महत्वपूर्ण समय है और महत्वपूर्ण कामकाज चल रहा है। सदस्यों को अपने स्थानों पर लौट जाना चाहिए लेकिन विपक्षी सदस्य शोरगुल करते रहे। पीठासीन अघिकारी ने सदस्यों से शांत होने और प्रश्नकाल चलने देने की बार बार अपील लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ। स्थिति को देखते हुए उन्होंने 12 बजे कर चार मिनट पर सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।
इससे पहले शून्यकाल में भी विपक्षी दलों के सदस्यों ने इन्हीं मुद्दों पर हंगामा किया था जिससे कारण सदन की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी ।
आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाने के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विस्वम और कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल तथा कुछ अन्य सदस्यों के नियम 267 के तहत पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्य वृद्धि पर चर्चा कराने के नोटिस को अस्वीकार कर दिया गया है ।
इसके बाद विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस , समाजवादी वार्टी , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी , मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तथा कई अन्य दलों के सदस्य मूल्य वृद्धि पर चर्चा कराने को लेकर अपनी सीट से जोर जोर से बोलने लगे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट