कामरूप (असम) । जिले के दक्षिण कामरूप स्थित बोको थानांतर्गत मंदिरा एनसी गांव में नौवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात के बाद हुई पंचायत में पीड़ित को बांध कर पीटने के साथ जुर्माना भी वसूला गया। युवती ने मंदिरा पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बोको थाना प्रभारी योगेंद्र बर्मन ने गुरुवार को बताया है कि पीड़िता ने इस मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर पंचायत कर जुर्मान लागने के आरोपित अकरम हुसैन और मालेक अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि बलात्कार के चारों आरोपित व पंचायत में शामिल नामजत तीसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है। उन्होंने बतााय है कि गिरफ्तार दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया है कि मंदिरा पुलिस चौकी अंतर्गत एनसी गांव में यह घटना गत 20 अक्टूबर की रात उस सम घटी थी जब चात्रा गांव में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर घर लौट रही थी।
पुलिस के मुताबिक घर लौटते वक्त चार युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान गांव वालों ने भाग रहे चारों आरोपितों को पकड़ लिया। इसके बाद गांव वालों ने चारों आरोपितों के साथ ही युवती को भी रस्सी से बांधकर पंचायत की। पंचायत में चारों युवकों से जुर्माना लिया गया। साथ ही पंचायत ने पीड़ित युवती के परिवार वालों से भी चालीस हजार रुपये का जुर्माना वसूला।
आरोपितों की पहचान मंदिरा एनसी गांव निवासी कुद्दुस अली, कालू, नूर हक और मईदुल अली के रूप में की गई है। युवती को रस्सी से बांधकर पीटने और जुर्माना वसूलने के आरोप में अबुल हुसैन, अकरम अली और मालेक अली के विरूद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए फरार अन्य आरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।