लखनऊ कल बुधवार को मरीन ड्राइव के निकट गोमती नगर थाना क्षेत्र में बने अंडरपास के पास बारिश से जल भराव होने तथा आने-जाने वाले राहगीरों व वाहनों के साथ कुछ अराजक तत्वों द्वारा हुड़दंगई तथा अन्य आपत्तिजनक गतिविधियां किए जाने की सूचना का संज्ञान लेते हुए थाना गोमती नगर में प्राथमिकी दर्ज की गई तथा चार अलग-अलग टीम बनाकर व क्राइम टीम को लगाया गया,
अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के प्रयास के क्रम में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा प्राप्त साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुसंगत धाराओं में वृद्धि की गई है वर्तमान में विवेचना अंतर्गत धारा 191(2),3(5),272,285 व 74(महिला की गरिमा को ठेस पहुँचाने/ लज्जाभंग सम्बन्धी ) बीएनएस 2023 प्रचलित है शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जाएगी ।
प्रकरण में कार्यवाही के क्रम को जारी रखते हुए प्रथम दृष्ट्या लापरवाही परिलक्षित होने पर , स्थानीय पुलिस उपायुक्त,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त,सहायक पुलिस उपायुक्त को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।साथ ही,स्थानीय प्रभारी निरीक्षक , चौकी इंचार्ज व चौकी पर मौजूद समस्त पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है साथ ही सस्पेंड और हटाए गए पुलिसकर्मियों की जगह नई नियुक्तियां कर दी गईं हैं।