
भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। नगर पालिका परिषद स्वातय शासन महासंघ कर्मचारी 16 सूत्रीय मांगो को लेकर पालिका प्रांगण में विगत 70 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। जिसमें कर्मचारियों ने बताया कि नगर पालिका में कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात कर पालिका अध्यक्ष ईओ व बाबुओं ठेकेदार ने भ्रष्टाचार किया है, जिसकी जांच की मांग करते हुए स्वातय शासन कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी व पालिका कर्मचारियों द्वारा 16 सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 70 दिन से खुले आसमान के नीचे अनिश्चित कालीन अनशन कर रहे हैं। अनिश्चितकालीन धरने को 70 दिन हो गए हैं मगर किसी अधिकारी ने कोई सुध नहीं ली है। धरना प्रदर्शन में रमेश चंद्र कपूर, अब्दुल अजीज कुरैशी, अजय राज दीक्षित, मनोज सिंह, आल्लानूर, प्रदीप कुमार, रवि कुमार, राजू, मुमताज बेगम, सुनील राठौर, सौरभ, अंकुर शर्मा, होरीलाल, ममता देवी, दिवारी लाल, फूलवती, उर्मिला देवी, संदीप सिंह, संजय मेवाती, प्रदीप पवन मेवाती, कपिल मेवाती आदि सम्मलित रहे।














