बहराइच l जनपद के युवा पत्रकार फहीम अहमद के घर पर खनन माफियाओं ने हमला किया। पत्रकार को घर में बंधक बना कर उनके बच्चों व पत्नी पर आमादा फौजदारी हुए। बच्चे घायल हुए जिनका चिकित्सीय उपचार चल रहा है। हौसला बुलन्द खनन माफियाओं ने दोबारा फिर पत्रकार फहीम अहमद को रास्ते मे रोक कर देख लेने की धमकी भी दे डाली है। युवा पत्रकार के परिवार पर हुए प्राणघातक हमले से बहराइच के सभी पत्रकार आक्रोशित हो गए हैं। एकजुटता दिखाते हुए सभी पत्रकारों ने जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द से मुलाक़ात की और पीड़ित पत्रकार ने जिलाधिकारी को अपनी आपबीती सुनाई।
जिलाधिकारी ने पत्रकार के घर व परिवार पर हुए हमले की घटना का संज्ञान लेकर त्वरित न्याय का भरोसा जताया है और पुलिस अधीक्षक को फोन करते हुए जिलाधिकारी ने पीड़ित पत्रकार की आपबीती से अवगत कराया है और पत्रकार के घर मे घुस कर दबंगई करने वाले माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करने की अपेक्षा की है। साथ ही जिलाधिकारी ने एडीएम व खनन अधिकारी को तलब कर खनन माफियाओं के विरुद्ध पूरे जिले में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जनपद बहराइच के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी से मिलने पहुंचे पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकार साथी व उसके परिवार पर हुए प्राणघातक हमले के परिपेक्ष्य में आपबीती सुनाई। पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्यवाही के क्रम में कड़ी कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिया है।