दक्षिणी मेक्सिको में तूफान ‘अगाथा’ ने मचा रखी तबाही, भूस्खलन से 10 लोगों की मौत

पैसिफिक महासागर में इस साल के पहले तूफान ‘अगाथा’ ने दक्षिणी मेक्सिको में तबाही मचा दी है। तूफान के कारण बाढ़ आ गई और कई इलाकों में भूस्खलन हुआ। यहां कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग लापता हो गए हैं। हुआतुल्को के रिजार्ट के पास 3 बच्चों के लापता होने की खबर भी है।

‘अगाथा’ के चलते 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं

दक्षिणी शहर ओक्साका के गवर्नर ने जानकारी देते हुए कहा- ‘अगाथा’ के प्रभाव के चलते 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर के मुताबिक, मेक्सिको में 73 साल बाद ऐसा भयानक तूफान आया है। वहीं, रेस्क्यू टीमें कई जगहों पर तैनात की गई हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है।