12 जनवरी को मिली थी जियालाल की लाश
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर – प्रेम प्रसंग में पत्नी के कहने पर प्रेमी ने जियालाल की शराब पिलाने के बाद ईंट से कुंच कर हत्या की इसका खुलासा प्रेमी व मृतक की पत्नी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने किया ।मृतक जियालाल की पत्नी मनभावती व मित्रसेन के बीच बीते दो वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था । मृतक अपनी पत्नी को मारता पीटता रहा जिससे घबराकर पत्नी अपने प्रेमी से शादी करने को तैयार थी लेकिन जियालाल बीच मे रोड़ा था जिसे हटाने के लिए मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी को उकसाया जिसपर प्रेमी ने बीते 12 जनवरी की शाम को जियालाल को फोन कर बुलाया और अपनी साइकिल पर बैठा कर उसे ग्राम प्यारेपुर के पास स्थित शराब के ठेके पर ले जाकर दो शीशी शराब पिलाया और पुनः साइकिल पर बैठा कर उसे सुलेम पुर नहर के किनारे ले कर गया और उसने पहले ही ईंट को एक पुलिया के पास से झोले में रख लिया था।और उसी ईंट से जियालाल के सर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने मित्रसेन पुत्र नागेश्वर निवासी ग्राम पुनथर कोतवाली टाण्डा व मृतक की पत्नी मनभावती को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशान देही पर मृतक का मोबाइल फोन जो तालाब में फेंक दिया था जिसे पुलिस ने गोताखोरों की मदद से खोजवाकर बरामद किया साथ ही हत्या में प्रयुक्त ईंट व अभियुक्त के घर से साइकिल व खून के छींटे के निशान वाली एक जैकेट बरामद कर दोनो का चालान धारा 302,201,120 बी आई पी सी के तहत न्यायालय कर दिया।जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।ज्ञात हो कि बीते 13 जनवरी की सुबह में जियालाल पुत्र सीताराम निवासी ग्राम चिंतौरा की लाश सुलेमपुर परसानवां में नहर के किनारे सन्तराम के खेत मे पड़ी मिली थी।जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने सीताराम की तहरीर पर शंका के आधार पर गुड्डू पुत्र अनवर के विरुद्ध मुकदमा हत्या व दलित उत्पीड़न की धाराओं में दर्ज कर विवेचना सी ओ टाण्डा को सौंपी थी लेकिन बाद में सजातीय अभियुक्त के खुलासा होने पर सी ओ ने दलित उत्पीड़न अधिनॉयम की धारा हटाकर विवेचना कोतवाली टाण्डा पुलिस को वापस कर दी थी।इस मामले में कोतवाल विजेंदर शर्मा,एस एस आई सर्वेन्द्र अस्थानाव एस आई रस्म उग्रह कुशवाहा ने सिपशिओं के साथ कड़ी मेहनत के बाद घटना का अनावरण कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।