तलाक के लिए पत्नी को तलाश रहा पति, कूड़ा गाड़ी ड्राइवर के साथ भागी पत्नी

फरीदाबाद। फरीदाबाद की डबुआ कालोनी में दो बच्चों की मां कूड़े की गाड़ी चलाने वाले युवक के साथ घर से भाग गई। अब महिला का पति अपनी फरार पत्नी से तलाक चाहता है और उसकी तलाश कर रहा है। इस मामले में मंगलवार को पुलिस में शिकायत दी गई है।

डबुआ कालोनी के रहने वाले जितेन्द्र ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पोलन पोषण करता है। एक मार्च को वह काम के लिए घर से बाहर गया हुआ था, शाम को जब वह वापस आया तो पता चला कि उसकी पत्नी रेणु घर पर नहीं है।

कुछ समय बाद रेणु ने कॉल करके उसको बताया कि वह घर से किसी दूसरे व्यक्ति के साथ भाग कर आयी है। पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी हरीश नामक युवक के साथ भागी है, जो कचरे- कूड़े के गाड़ी चलाता है। जितेन्द्र ने बताया कि हरीश उनके घर पर कूड़े की गाड़ी लेकर आता था और घर से कूड़ा लेकर जाता था। हरीश ने किसी बहाने से उसकी पत्नी का मोबाइल नंबर ले लिया और उससे बात करने लगा।

पीड़ित पति ने बताया कि वह दोनों पिछले पांच साल से आपस में बात कर रहे थे और एक मार्च को हरीश उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया। हरीश भी डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है। जितेन्द्र ने बताया कि उसकी शादी रेणु से 13 साल पहले हुई थी, शादी के बाद उसको एक बेटा और एक बेटी है। बेटे की उम्र करीब 10 साल और बेटी की उम्र करीब 7 साल है। दोनों ही बच्चे एक मार्च को घर पर नहीं थे।

इस मामले में डबुआ थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर जांच की जा रही है। मामले की जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन