
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/बहसूमा। नगर के मोहल्ला सड़कवाला में हुई दहेज हत्या के मामले में थाना पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में 3 महिला सहित 6 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी राम औतार सिंह ने बताया, नगर के मोहल्ला सड़कवाला निवासी अय्यूब पुत्र जमील की शादी मीरापुर निवासी आयशा के साथ 7 अक्टूबर 2021 को हुई थी व शादी में दहेज दान दिया था। उसके बाद दहेज कम मिलने पर पति अय्यूब, जेठ कय्यूम, जेठानी अर्शी, सास सैयारा सहित ननंद रजिया, नंदोई फरीद दहेज की मांग करने लगे। दहेज न मिलने पर ससुराल वाले शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे। 30 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में आयशा की मौत हो गई थी। मृतका के पिता रिजवान पुत्र यामीन निवासी मीरापुर ने पति अय्यूब, सास सैयारा, जेठ कय्यूम, जेठानी अरशी, ननंद रजिया, नन्दोई फरीद के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस ने पति अय्यूब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।