
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने को दो पत्नियां थाने में भिड़ंत हो गई । थाना प्रभारी सतीश कुमार के समझाने पर दोनों शांत हुई। जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय रोहताश मूल निवासी गजरौला पिछले 11 वर्षों से थाना क्षेत्र के गांव भिक्कनपुर मे किराए का मकान लेकर रह रहा था। वह राजमिस्त्री का काम करता था। 22 मार्च को वह घर से काम पर निकला था। परंतु शाम तक वापस नहीं आया। गांव भिक्कनपुर निवासी महिला सरोज ने 23 मार्च को थाने पहुंचकर अपने पति होने का दावा कर गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसी गुमशुदगी को लेकर सोमवार को एक नया मोड़ सामने आया गजरौला से सर्वेश नामक महिला अपने बच्चों और परिजनों के साथ थाने में रोहतास की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पहुंची। परंतु थाने में पहुंचकर उसे पता चला कि रोहतास की गुमशुदगी दो दिन पहले ही पुलिस ने सरोज नामक महिला के कहने पर दर्ज कर ली थी। इसी बात को लेकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने सरोज को भी थाने पहुंच बुला लिया दोनों महिलाओं ने अपना पति होने का दावा कर हंगामा शुरू कर दिया। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि एक व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज हो चुकी है दोबारा गुमशुदगी दर्ज नहीं होगी दोनों महिलाएं उसे अपना पति बता कर हंगामा करती रही। थाना प्रभारी ने कहा कि व्यक्ति की तलाश की जा रही है तलाश करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी थाना प्रभारी के काफी समझाने बुझाने पर दोनों महिलाएं शांत होकर चली गई।














