राम ईश्वर ने तलवार से की शिवजी की हत्या

भास्कर ब्यूरो

देवरिया : श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बनकटा जगदीश गांव में पत्नी के अवैध संबंध के चलते पति राम ईश्वर ने पत्नी के प्रेमी शिवजी की तलवार से हत्या कर दी। हत्या के 48 घंटे के भीतर ही श्रीरामपुर पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को तलवार सहित गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बता दें कि 3 जनवरी 2024 की शाम 7:00 बजे श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बनकटा जगदीश गांव निवासी शिवजी राव पुत्र कन्हैया लाल मरणासन्न स्थिति में गांव से दक्षिण सुनसान स्थान पर पड़ा हुआ था। परिजन उसे इलाज के लिए पीएचसी बनकटा लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। वहां पहुंचते ही चिकित्सकों है शिवजी को मृत्यु घोषित कर दिया था।

इस बाबत पत्रकारों को जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्रीरामपुर कल्याण सिंह सागर ने बताया कि इस मामले में घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त बिहार के सिवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के डुमराहर बुजुर्ग गांव निवासी रामईश्वर राजभर उर्फ भुटेली पुत्र चंदेश्वर राजभर को तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक शिवजी अभियुक्त रामईश्वर राजभर की पत्नी इंदू देवी के साथ पढ़ता था तथा वह उससे बातचीत करता रहता था। इंदू की शादी के बाद भी मृतक उससे बातचीत करता रहा। यह बात अभियुक्त को नागवार लगती थी। अभियुक्त द्वारा कई बार मृतक शिवजी को समझाया बुझाया गया था। फिर भी वह नहीं माना। अंत में अभियुक्त रामईश्वर राजभर ने शिवजी को ठिकाने लगाने की रणनीति बनाई।

अतः राम ईश्वर ने घातक कदम उठाते हुए 3 जनवरी को शाम 7:00 बजे बनकटा जगदीश गांव के किनारे सुनसान स्थान पर मौका पाकर धारदार तलवार से मारकर शिवजी की हत्या कर दी।इसके संबंध में मृतक के भाई के तहरीर के पर पुलिस बीएनएस की धारा 103 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बंकूल घाट पुल के पास रविवार को अभियुक्त राम ईश्वर  को धर दबोचा तथा उसकी निशानदेही पर जगदीश बनकटा गांव के पास सरसों के खेत में घटना में प्रयुक्त एक अदद तलवार बरामद किया।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा एसआई बलराम सिंह, हेड कॉन्स्टेबल बृजेश विश्वकर्मा,शाहनवाज अली,मुकेश शाह व मुकेश यादव शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें