Hyundai और Tata के बीच नंबर 2 की जंग तेज, Maruti ने नंबर 1 की पोजीशन बरकरार रखी

हमेशा की तरह मई महीने में भी मारुति सुजुकी देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही है। पिछले महीने यानी मई 2023 में इसकी कुल बिक्री 1,43,708 यूनिट रही थी। जबकि दूसरे स्थान पर हुंडई और तीसरे स्थान पर टाटा मोटर्स का कब्जा रहा। मारुति सुजुकी के कुल 7 मॉडल टॉप 10 कारों की लिस्ट में भी जगह बनाने में कामयाब रहे। जबकि Hyundai की एक कार और Tata Motors के 2 मॉडल ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की बात करें तो Tata और Hyundai के बीच कड़ी टक्कर थी.

दोनों कंपनियों के बीच मुकाबला इतना करीबी था कि अगर टाटा मोटर्स 26 और कारें बेचती तो वह हुंडई को पीछे छोड़ सकती थी। दरअसल, मई 2023 में Hyundai Creta भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV थी। मई 2023 में इस कार की कुल 14,449 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इसके ठीक नीचे Tata Nexon SUV थी, यानी मई में दूसरे नंबर पर Nexon को संतोष करना पड़ा।

केवल 26 इकाइयों का अंतर

मई में Tata Nexon की 14,423 यूनिट्स बिकीं, यानी Creta से सिर्फ 26 यूनिट कम. आपको बता दें कि Tata Nexon लगातार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन रही थी। लेकिन मई के महीने में क्रेटा ने इसे पछाड़ दिया। क्रेटा और नेक्सॉन के बाद तीसरे नंबर पर मारुति ब्रेजा रही है, जिसकी 13,398 यूनिट्स बिकी हैं। यह क्रेटा से 1051 यूनिट पीछे है।

नेक्सन बनाम क्रेटा: कीमत

Tata Nexon एक सब-कॉम्पैक्ट SUV है और इसकी कीमत रुपये से शुरू होती है। 7.80 लाख और रुपये तक जाता है। शीर्ष मॉडल के लिए 14.50 लाख। जबकि Hyundai Creta एक मध्यम आकार की SUV है और इसकी कीमत रुपये से शुरू होती है। 10.87 लाख। अगर आप इसके टॉप मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो यह कीमत 19.20 लाख रुपये तक जाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें