देशभक्ति के जोशीले गीतों ने जागरूकता रैली में भरा दम
गली कूचे तक वोटर तक पहुंची बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप की मतदाता रैली
प्रतापगढ़। नन्हा मुन्ना राही हूं मतदान का सिपाही हूं… मेरे संग बोलो जय हिंद जय हिंद…। सारे काम छोड़ कर वोट दो, वोट दो…। देश भक्ति और जोश से ओतप्रोत यह नारा रविवार को शहर की गली कूचे में गूंज रहा था। जिसमें शामिल बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी के छात्र मतदाताओं को वोट डालने की अपील कर रहे थे।
बीबीएफजी के तत्वावधान में आदर्श नगर से निकली मतदाता जागरूकता बाइक, सायकिल रैली को मेडिकल कालेज मेडिसिन के हेड डॉक्टर मनोज खत्री और एमडीपीजी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर किरण मिश्रा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली भंगवा चुंगी, बलीपुर, कचहरी, सब्जी मंडी, बाबागंज, टक्कर गंज, सहोदरपुर, सियाराम कालोनी होते हुये भंगवा गांव में जाकर समाप्त हुई। इस दौरान रैली में शामिल छात्रों और ग्रुप के सहयोगियों ने लोगों से 27 फरवरी को बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की। सतेंद्र गुप्ता, मुन्ना जायसवाल, रमेश नटराज ने जगह जगह रैली का स्वागत किया और मतदान की अपील की। डॉक्टर किरण मिश्रा का नन्हा मुन्ना राही हूं… गीत रैली के उत्साह को बढ़ा रहा था। डॉक्टर खत्री ने कहा कि वोट डालना हमारा अधिकार है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी लोग मतदान जरूर करें। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र मिश्रा ने की। संचालन डॉक्टर अनुराग मिश्रा ने किया। वीके तिवारी ने आभार जताया। कार्यक्रम में अरुण मिश्रा, प्रदीप यादव, शनि सरोज, साहिल, लवकुश, अंश, प्रदीप, हिमांशु, सर्वेश, जयप्रकाश, शुभम, सत्यम समेत काफी संख्या में छात्रों ने भाग लिया।
महिला कांस्टेबल की हत्या में प्रतापगढ़ के तहसीलदार गिरफ्तार
महिला सिपाही से पांच साल से थे तहसीलदार के सम्बन्ध
लखनऊ में शनिवार को नाले में एक महिला कांस्टेबल रुचि सिंह की लाश मिली थी। महिला की मौत का कनेक्शन प्रतापगढ़ से निकल कर सामने आया है। मामले में लखनऊ पुलिस ने प्रतापगढ़ के तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव को हिरासत में लिया है।
पुलिस की जांच में प्रतापगढ़ के तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव का नाम सामने आया था। पुलिस का कहना है कि दोनों का 5 साल से अफेयर चल रहा था। जबकि पता चला है कि महिला कांस्टेबल ने तहसीलदार से शादी का प्रस्ताव रखा तो शादी शुदा तहसीलदार ने उसकी हत्या की साजिश रची। कुछ अहम सबूत मिलने के बाद पुलिस ने रानीगंज स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में छापेमारी की। वहां तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर अपने साथ लखनऊ ले आई। इस मामले में सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया कि पीजीआई पुलिस रविवार की सुबह छह बजे प्रतापगढ़ आई थी। वहीं से दोनों को साथ लाया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही सच सबके सामने होगा। तहसीलदार की पत्नी को दोनों के अफेयर के बारे में पता था। कहा जा रहा है कि उसका महिला की मौत के पीछे हाथ हो सकता है। पद्मेश की दो बेटियां भी हैं। बता दें कि तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव प्रतापगढ़ में तीन साल से तैनात हैं। आरोपी प्रयागराज का रहने वाला है। पहले आरोपी पद्मेश लालगंज में तैनात था। करीब 4 महीने पहले उसको रानीगंज भेज दिया गया था। तब से वो यहीं पर तैनात है। पद्मेश और रुचि सिंह की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। वहीं से दोनों के बीच करीबी बढ़ी थी। बता दें कि लखनऊ पुलिस मुख्यालय में तैनात महिला कांस्टेबल रुचि सिंह चौहान 13 फरवरी से ड्यूटी पर नहीं पहुंची। सात दिनों बाद पुलिस मुख्यालय में तैनात अनुभाग अधिकारी ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कर मामलें की जांच पड़ताल शुरू की, तो पता चला कि बीते 17 फरवरी को पीजीआई पुलिस ने महिला की लाश नाले से बरामद की थी।