‘मैं 7 मिनट के लिए दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया था’, ब्रिटेन के यूट्यूबर का दावा

दुनिया का सबसे अमीर शख़्स कौन है, इसके जवाब में ज़्यादातर लोग कहेंगे टेस्ला फ़ाउंडर, एलन मस्क माइक्रोसॉफ़्ट के बिल गेट्स और अमेज़न के जेफ़ बेज़ोस भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रह चुके हैं. हाल ही में एक शख़्स एलन मस्क से भी ज़्यादा अमीर बन गया लेकिन सिर्फ़ 7 मिनट के लिए. यूट्यूबर, मैक्श फ़ोश अमीरी के मामले में एलन मस्क से भी आगे निकल गए.

मैक्स कैसे बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

यूट्यूबर मैक्स फ़ोश का दावा है कि वो सात मिनट के लिए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे. उनके यूट्यूब पर 6.45 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैक्स ने एक वीडियो अपलोड किया. मैक्स ने वीडियो में कहा, ‘अगर मैंने एक कंपनी 10 अरब शेयर्स और असीम पैसे के साथ रेजिस्टर की और एक शेयर को बतौर निवेश के अवसर के रूप में 50 पाउंड का बेचा तो कानूनी तौर पर कंपनी का मूल्य 500 बिलियन पाउंड होगा, तकनीकी तौर पर.’ 8.5 मिनट के वीडियो में मैक्स ने ‘अनलिमिटेड मनी लिमिटेड’ नाम से एक कंपनी बनाई.

मैक्स ने कहा कि ऐसा होने से वो एलन मस्क को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन जाएंगे.

लंदन की सड़क पर इंवेस्टर्स की खोज

मैक्स ने लंदन की एक सड़क पर दो कुर्सियां और टेबल लगाई और निवेशकों की खोज में लग गए. कुछ ही देर में उन्हें पता चल गया कि निवेशक खोजना आसान नहीं है. कुछ देर बाद मैक्स को पहली निवेशक मिली, जिसने एक शेयर खरीदा. मैक्स ने उसे वैलुएशन एडवाइज़र के पास भेजा.

फ़्रॉड का लगा इल्ज़ाम

मैक्स का आइडिया जैसा भी हो कुछ ही देर में वे मुसीबत में पड़ गए. मैक्स ने बताया कि दो हफ़्ते बाद उन्हें अधिकारियों से एक चिट्ठी मिली. मैक्स पर फ़्रॉड करने का आरोप लगा और कंपनी बंद करने का निर्देश मिला. अब मैक्स को कंपनी डिज़ॉल्व करने के लिए शेयर ख़रीदने वाली महिला को ढूंढना पड़ा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें