I.G.R.S. निस्तारण में सीतापुर के 17 थानों को प्रथम स्थान

सीतापुर : पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद के समस्त थानो को जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रो की गुणवत्तापूर्ण जांच कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए जनसमस्याओ के शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण हेतु सर्वसंबंधित को निर्देशित किया गया है।

उक्त दिए गए निर्देशो के अनुपालन के क्रम में जनपद के समस्त सर्किल/थानो द्वारा विगत माह जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रो का शीघ्रातिशीघ्र गुणवत्तापरक विधिक निस्तारण किया गया।

जिसके परिणामस्वरूप संपूर्ण प्रदेश में जनपद सीतापुर के कुल 17 थानों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

क्रम संख्या थाना पूर्णांक प्राप्तांक प्रदेश में प्राप्त स्थान

1 कोतवाली देहात 90 90 प्रदेश में प्रथम

2 खैराबाद 90 90 प्रदेश में प्रथम

3 सदरपुर 90 90 प्रदेश में प्रथम

4 महोली 90 90 प्रदेश में प्रथम

5 महमूदाबाद 90 90 प्रदेश में प्रथम

6 रामपुर मथुरा 90 90 प्रदेश में प्रथम

7 कमलापुर 90 90 प्रदेश में प्रथम

8 थानगांव 90 90 प्रदेश में प्रथम

9 महिला थाना 90 90 प्रदेश में प्रथम

10 रामकोट 90 90 प्रदेश में प्रथम

11 हरगांव 90 90 प्रदेश में प्रथम

12 पिसावां 90 90 प्रदेश में प्रथम

13 सिधौली 90 90 प्रदेश में प्रथम

14 संदना 90 90 प्रदेश में प्रथम

15 लहरपुर 90 90 प्रदेश में प्रथम

16 कोतवाली नगर 90 90 प्रदेश में प्रथम

17 अटरिया 90 90 प्रदेश में प्रथम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें