दूबई : महेन्द्र सिंह धोनी का बल्ला एशिया कप में नहीं चला लेकिन सीरीज में नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा को इस बात का फख्र है कि उन्होंने पूर्व कप्तान से दबाव की स्थिति में शांत रहने की कला सीख ली है।
कोच रवि शास्त्री ने भी नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में धोनी की तरह शांत रहने वाले रोहित की तारीफ की जिनकी कप्तानी में भारत ने एशिया कप का सातवां खिताब जीता। रोहित ने कहा, ‘मैंने उन्हें इतने सालों से कप्तानी करते देखा है, वह कभी भी परेशान नहीं होते हैं। फैसला लेने में थोड़ा समय लेते हैं। ये ऐसी चीजे हैं जो मुझमें भी हैं।’
मुंबई के इस कलात्मक बल्लेबाज ने धोनी की उन खूबियों के बारे में भी बताया जो उन्होंने अपनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘मैं सोचने के बाद ही कुछ प्रतिक्रिया देता हूं। हां, 50 ओवर के खेल में आपको समय मिल जाता है, आपके पास कुछ भी करने का समय होता है। मैंने उन्हें देखकर यह सीखा है। मैं उनकी कप्तानी में लंबे समय तक खेला हूं। जब भी जरूरत होती है वह सुझाव देने के लिए तैयार रहते है।’
धोनी एशिया कप में अपने बल्ले से ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके लेकिन शानदार विकेटकीपिंग और मैदान पर उनके रणनीतिक फैसले की खूब तारीफ हुई। रोहित ने कहा, ‘हम धोनी भाई से हमेशा सीखते रहते हैं क्योंकि वह काफी महान कप्तान रहे हैं। मैदान पर जब भी हम किसी परेशानी में होते हैं तो वह मदद के लिए तैयार रहते हैं।’
कोच रवि शास्त्री ने भी की तारीफ
भारतीय कोच रवि शास्त्री कप्तान रोहित शर्मा के शांत प्रभाव से काफी प्रभावित हैं जिसकी झलक भारत की एशिया कप में जीत के दौरान उनकी कप्तानी में भी दिखी। शास्त्री ने टीम के खिताब जीतने के बाद कहा, ‘रोहित की कप्तानी में उनके शांत प्रभाव की झलक दिखायी दी। वह कप्तानी के हर पहलू में ‘कूल’ दिखे। ’
कप्तानी के लिए रहूंगा तैयार
तीन बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित से जब पूछा गया कि क्या वह भविष्य में लंबे समय की कप्तानी के लिये तैयार हैं तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘निश्चित रूप से, हमने हाल में जीत दर्ज की इसलिये मैं निश्चित तौर पर कप्तानी के लिये तैयार हूं। जब भी मौका मिलेगा मैं तैयार रहूंगा।’