I Love Muhammad’ विवाद : शहर को दंगे की आग में झोकने की साजिश, जानिए क्या है बरेली में बवाल की असली वजह ?

  मौलाना तौकीर अंडरग्राउंड, पथराव, फायरिंग के बाद लाठीचार्ज, आंसूगैस छोड़ी, बाजार बंद

बरेली। आई लव मोहम्मद के विवाद को लेकर आज बरेली का माहौल गरम हो गया। कुछ साल पहले गंभीर दंगे की चपेट में आ चुका बरेली आज बडी घटना से बाल बाल बचा। पुलिस और प्रशासन की सतर्कता ने बरेली को दंगे की आग में झोकने की कोशिश से बचा लिया। चर्चित मौलाना तौकीर रजा खां ने आज जुमे की नमाज के बाद लोगों से इस्लामियां इंटर कालेज के मैदान में इकट्ठा होने की अपील की थी। पुलिस प्रशासन के अफसर भारी फोर्स के साथ सड़क पर उतरे। स्मार्ट सिटी आडिटोरियम के बाहर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस बीच कुछ कुछ उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया, हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ दिया। इस बीच बाजार बंद हो गया। सख्त हुई पुलिस ने कहा है कि इस बार कार्रवाई नजीर बनेगी। डीआईजी अजय़ कुमार साहनी ने कहा है उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया मुकदमा दर्ज होगा। इस बीच मौलाना तौकीर रजा खां अंडरग्राउंड हो गए हैं।

चर्चित मौलाना का ऐलान बना बवाले जान – इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने आज जुमे की नमाज के बाद सभी से इस्लामियां इंटर कालेज के मैदान में इकट्ठा होने का ऐलान किया था। यहां भाषणबाजी के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाना था। पुलिस प्रशासन ने सुबह से ही बड़ी संख्या में फोर्स को सड़क पर उतार दिया था। सुबह से ही पुलिस और प्रशासन के बड़े अफसर खुद एक एक मिनट की मानीटरिंग कर रहे थे। धारा 144 लगाकर इस्लामियां इंटर कालेज के मैदान पर इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई थी। जुमे की नमाज के बाद लोग इकट्ठा होकर इस्लामियां की ओर जाने लगे थे। इसी बीच स्मार्ट सिटी आडिटोरियम के सामने कुछ उपद्रवियों ने पथऱाव शुरू कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज करके बेकाबू हो रहे हालात काबू किए।

मौलाना अंडरग्राउंड – पिटे उपद्रवी – ऐलान करने, वीडियो जारी करने के बाद चर्चित मौलाना तौकीर रजा खां तो अंडरग्राउंड हो गए मगर उनके ऐलान पर अमल करते हुए सड़कों  पर उतरे लोगों में कई बच्चे और कम उम्र के युवा भी लाठीचार्ज में पिटाई का शिकार हुए और गिरते पड़ते भागे। इस बीच शहर भर के बाजार बंद हो गए और अफवाहें तैरने लगीं। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

बड़ी संख्या में हुई गिरफ्तारियां – पुलिस ने वीडियो के आधार पर पहचान करके बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया है। अभी यह भी संकेत मिले हैं कि जल्द ही सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

सड़कों पर उतरे अफसर – आज माहौल बिगड़ता देखकर एडीजी रमित शर्मा, डीआईजी अजय साहनी, कमिश्नर भूपेन्द्र एस चौधरी, एसएसपी अनुराग आर्य, डीएम अविनाश सिंह, एसपी सिटी मानुष पारिख, एडीएम सिटी सौरभ द्विवेदी, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा, एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा, सीओ आशुतोष शिवम, एएसपी शिवम् आशुतोष, एसपी ट्रेफिक मोह्म्मद अकमल खान, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, सीओ पंकज श्रीवास्तव, सीओ क्राइम गौरव सिंह, आरएफओ ऋषि ठाकुर समेत बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अफसर सड़क पर उतरे और कई घंटों की मेहनत करके पूरे शहर के माहौल को संभाला।

मौलाना पर कस सकता है शिकंजा

शहर की सड़कों पर दंगा भड़काने की गंभीर साजिश रची गई। चर्चित मौलाना तौकीर रजा खां के ऐलान के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम युवक सड़क पर उतरे। कुछ उपद्रवियों ने फायरिंग और पथराव शुरू कर दिया। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस बीच सड़क पर उतर कर हालात को काबू कर रहे डीआईजी अजय कुमार साहनी और एसएसपी अनुराग आर्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार ऐसी कार्रवाई होगी जो कि नजीर बनेगी।

साल 2010 और 2012 में दंगों का दंश झेल चुका बरेली अब दोबारा उस बिगड़े माहौल का सामना करने को तैयार नहीं था। चर्चित मौलाना के ऐलान ने हालात में तनाव पैदा कर दिया। बरेली पुलिस ने बड़े पैमाने पर फोर्स को तैनात कर दिया। सुबह से ही 4500 पुलिस कर्मी सड़कों पर उतारे गए थे। मंडल भर से फोर्स बुलाई गई थी। पांच कंपनी पीएसी व एक कंपनी आरएएफ को तैनात किया गया। पथराव, फायरिंग और लाठीचार्ज के बाद हालत पर नियंत्रण कर रहे डीआईजी और एसएसपी ने प्रेस क्लब चौराहे पर मीडिया से बातचीत की।

डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि कुछ खुरापाती तत्व थे, जो की नारेबाजी करते हुए पुलिस फोर्स पर पथराव व फायरिंग कर रहे थे। बड़े पैमाने पर वीडियो और फोटो हैं, जिनसे अपराधियों, उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके बाद मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा। कुछ लोगों ने फायरिंग भी की है। इस बार ऐसी कार्रवाई की जायेगी जो कि नजीर बनेगी।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पांच कंपनी पीएसी, आरएएफ व बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। ज्यादातर लोगों को समझाया गया था, नमाज के बाद अधिकांश लोग चले गए थे कुछ जगहों पर लोग इकट्ठा हुए, जिनमें उपद्रवियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। एसएसपी ने बताया कि इस बार ऐसी कार्रवाई की जायेगी जो कि लम्बे वक्त तक याद रखी जायेगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि किसी को भी यह इजाजत नहीं दी जा सकती है कि वह कानून व्यवस्था को हाथ में ले और माहौल को खऱाब करे।

उठा सवाल – युवाओं को आगे करके कहां चले गए मौलाना

मौलाना तौकीर रजा खां के ऐलान के बाद बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतरे। चर्चित मौलाना का ऐलान था कि इस्लामियां इंटर कालेज में इकट्ठा होकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जायेगा। इकट्ठा हो रहे लोगों में से कुछ उपद्रवियों ने पथराव और फायरिंग शुरु कर दी। पथराव फायरिंग और लाठीचार्ज में घायल होने वालों में पुलिस कर्मियं के अलावा ज्यादातर युवा हैं, एक सवाल गंभीरता से उठा कि ऐलान करने के बाद आखिरकार मौलाना तौकीर रजा खां कहां अंडरग्राउंड हो गए और नतीजा प्रदर्शन कर रहे युवाओँ को भुगतना प़ड़ा।

शुरु हुई गिरफ्तारियां – पुलिस प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि हो सकता है कि बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर रजा खां की भी गिरफ्तारी की जाये। इस बीच एक पूर्व सभासद समेत कई लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। मौलाना तौकीर रजा खां के संगठन इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल से जुड़े कुछ नेताओँ और पदाधिकारियों को भी हिरासत में लेने की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच दरगाहे आला हजरत पर बड़ी हलचल जारी है।

बाहर आये सुब्हानी मियां, कहा: बेहद तकलीफ है

 दरगाह आला हजरत के दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां दिन में हुए लाठीचार्ज के बाद बाहर आये उन्होंने दरगाह पर इकट्ठा हुए लोगों से बातचीत की। साथ ही यह भी कहा कि बेगुनाहों को पीटा जाना गलत है, उसकी उनको बेहद तकलीफ है। उन्होंने बेगुनाहों को छोड़े जाने की बात कही। उम्मीद की जा रही है कि देर रात तक शायद सुब्हानी मियां अफसरों से बात करेंगे।

तानाशाही से नहीं सद्भाव से काम लें प्रशासन – शमीम खाँ सुल्तानी

  मौलाना तौकीर रज़ा के ज्ञापन के आह्वान पर शांतिपूर्वक विरोध – प्रदर्शन को जा रहें मुस्लिम नव युवकों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठी चार्ज की निंदा करते हुए महानगर सपा अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा बरेली की गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल पूरी दुनिया कई सालों से आला हज़रत साहब और अज़हरी मियाँ साहब के उर्से मुबारक़ के दौरान बखूबी देखती है लाखों मुस्लिम जायरीन इन तंग गलियों से शांति से गुज़र जातें हैं, अभी उर्स के दौरान निकली गंगा महारानी की शोभा यात्रा बिना किसी विवाद के सम्पन्न हुई थी, जहाँ तक बात मौलाना तौकीर रज़ा साहब के आह्वान पर भी कई बार हज़ारों मुस्लिम ने एक साथ इस्लामियाँ मैदान में इकट्ठा होकर विरोध – प्रदर्शन भी किए सभी बहुत शान्ति के साथ निपट गए, आज ऐसे क्या हालात बने कि पुलिस ने शांति पूर्वक विरोध के लिए ज़मा हो रहें नौजवानों पर बर्बर लाठी चार्ज किया जिसकी हम घोर निंदा करते हैं तथा इस पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच की माँग करते हैं।
तथा बरेली की आवाम से ऐसे नाजुक वक़्त में शान्ति की अपील करते हैं, नौजवानों से सब्र की गुजारिश करते हैं, साथ ही प्रशासन से भी अपील है कि निष्पक्ष कार्यवाही करें, संविधान में किसी भी व्यक्ति को उसके धर्म के आधार पर इबादत का पूरा हक़ है सत्ता के दवाव में तानाशाही रवैया न अपनाकर सद्भाव से काम लें।++

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक