इटावा, 20 फरवरी (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) से पहली दफा लोकसभा चुनाव में उतरे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह बदायूं लोकसभा सीट को वापस पार्टी के कब्जे में लाने के लिये पूरी जी जान लगा देंगे।
लाइन सफारी के पास निर्माणाधीन भव्य केदारेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद मंगलवार देर शाम अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में श्री यादव ने कहा कि पार्टी हाई कमान की ओर से जो निर्णय लिया गया है उसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। वह पूरी तन्मयता के साथ में बदायूं लोकसभा सीट से चुनाव में उतरेंगे और जी जान लगा कर जीत भी हासिल करेंगे।
स्वामी प्रसाद मौर्य के नई पार्टी बनाने के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह मौर्य को अच्छी तरीके से जानते हैं वह शुरुआती दिनों में लोकदल में रहे है, फिर बसपा और भाजपा के बाद सपा में आए । स्वामी प्रसाद मौर्य बेहद संवेदनशील नेता है। पार्टी छोड़ने की क्या वजह है यह तो वह नहीं बता सकते हैं। अब वह कहा जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बदायूं से पार्टी ने टिकट दिया है यह पार्टी का आदेश है वहां से भाजपा को हराएंगे, केदारश्वर मंदिर से पूजा करके आ रहे हैं और वहीं यह समाचार मिला है इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है।
ओम प्रकाश राजभर के सपा और अखिलेश पर आरोप पर उन्होंने कहा “ उनकी बात को हम गंभीरता से लेते नहीं हैं, आप समझ रहे हैं, हम कई बार सिफारिश कर चुके हैं इनको मंत्री बना दो नहीं तो फिर यह सपा में लौट आएंगे।”
शिवपाल सिंह यादव से जसवंतनगर विधानसभा से अपने स्थान पर चुनाव को लेकर के उत्तराधिकारी के रूप में सवाल पूछे जाने पर कहा कि हर जानकारी आपको नहीं दी जा सकती है। सपा हाई कमान की ओर से कई उम्मीदवारो के साथ पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव का नाम भी घोषित किया गया है हालांकि इससे पहले अखिलेश यादव ने अपने चचेरे भाई पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का नाम बदायूं लोकसभा सीट से घोषित किया था।
देर शाम शिवपाल सिंह यादव का नाम घोषित होने के बाद शिवपाल सिंह यादव के समर्थकों में खास जोशो खरोश देखा जा रहा है खुद शिवपाल सिंह यादव भी बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।