फिर बड़े फ़िराक में पाक, अब सेना के राशन में जहर मिलाने का बना रहा प्लान, लेटर जारी

नई दिल्ली। विभिन्न मोर्चों पर मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और जम्मू एवं कश्मीर राज्य में सक्रिय आतंकवादी संगठन सुरक्षा बलों के रसद में जहर मिलाने की साजिश रच रहे हैं।

आईबी ने इस आशय का एक अलर्ट जारी करने के साथ ही सुरक्षा बलों के सभी शिविरों के राशन डिपो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय करने का सुझाव दिया है। इसके साथ ही देश भर में सुरक्षा बलों के लिए खरीदे जाने वाले राशन की लगातार जांच करने की सलाह भी दी है।

जम्मू-कश्मीर तथा अन्य राज्यों में सक्रिय आईएसआई और पाकिस्तान की मिलिट्री इंटेलीजेंस बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों की खाद्य सामग्री में जहर मिलाकर उनकी क्षमता को प्रभावित करने की साजिश रच रहे हैं। दरअसल, इस संबंध में जम्मू-कश्मीर सीआईडी द्वारा अलर्ट किया गया है और अपने पत्र के माध्यम से उसने विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को सतर्क किया है।

Related image

राज्य पुलिस के खुफिया विंग सीआईडी द्वारा जारी एक एलर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी नंबर पर हुई एक बातचीत जो पकड़ी गई है, में कहा गया है कि पाकिस्तान की मिल्ट्री इंटेलीजेंस और आइएसआइ के कश्मीर में सक्रिय एजेंट कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों के राशन में जहर मिला सकते हैं। इसलिए सभी सुरक्षाबलों के राशन डिपो में विशेषकर जम्मू-कश्मीर में तैनात सभी सुरक्षाबलों के डिपो की सुरक्षा को यकीनी बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

राज्य सीआईडी द्वारा जारी इस एलर्ट में आगे लिखा गया है कि पूरे भारतवर्ष में जहां भी सुरक्षाबलों के लिए राशन खरीदा जाता है या खरीदा जा रहा है, उसकी नियमित जांच की जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। संबधित सूत्रों ने बताया कि यह एलर्ट 27 फरवरी 2019 को जारी किया गया है। राज्य पुलिस ने कश्मीर रेंज के आईजीपी, डीआईजी, जिला एसएसपी के अलावा राज्य में तैनात सभी केंद्रीय सैन्य व अर्द्धसैनिक बलों को इस बारे में सूचित किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें