आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने GIFT सिटी में खोला नया ऑफिस; ग्लोबल निवेशकों के इंडिया-फोकस्ड फंड का एलान

आईएफएससी शाखा का उद्घाटन आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के चीफ बिजनेस ऑफिसर, अमर शाह ने किया। तस्वीर में, आशुतोष मिश्रा (प्रिंसिपल ऑफिसर – आईएफएससी, गिफ्ट सिटी), जयुर शाह (रीजनल हेड – रिटेल सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन – गुजरात), अभिन शाह (फंड मैनेजर – आईएफएससी, गिफ्ट सिटी), और श्रद्धा ठक्कर (लीड – स्ट्रैटेजिक प्रोडक्ट डेवलपमेंट, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी) भी देखे जा सकते हैं।

गांधीनगर, 25 अगस्त 2025 : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (AMC) ने गुजरात के गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी (GIFT सिटी) के इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर (IFSC) में नया ऑफिस शुरू किया है।

आईएफएससी शाखा को इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर अथॉरिटी (IFSCA) से रजिस्टर्ड फंड मैनेजमेंट एंटिटी (रीटेल) यानी ‘रीटेल FME’ का रजिस्ट्रेशन मिल गया है। यह अनुमति आईएफएससीए (फंड मैनेजमेंट) रेगुलेशन्स, 2025 के तहत दी गई है। इस रजिस्ट्रेशन के जरिए शाखा अब विभिन्न प्रतिबंधित योजनाओं, रिटेल स्कीम, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) और ऐसी अन्य गतिविधियों के लिए फंड मैनेजमेंट का काम कर सकती है, जिनकी अनुमति आईएफएससी रेगुलेशन के अनुसार है। यह विस्तार वैश्विक पूंजी और भारत में निवेश के अवसरों के बीच एक ब्रिज (पुल) के रूप में काम करने के एएमसी के लक्ष्य को मजबूत करता है।

इस मौके पर, एएमसी की आईएफएससी शाखा ने अपनी पहली रिस्ट्रिक्टेड स्कीम लॉन्च की है, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय पूंजी को भारत के वित्तीय बाजार में लाना है।

उद्घाटन पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी लिमिटेड के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नवीन अग्रवाल ने कहा कि, “हमें भरोसा है कि भारत अपनी विकास यात्रा में एक बड़े बदलाव के दौर में है। मजबूत जनसंख्या, तेजी से बढ़ते शहर, डिजिटल-फर्स्ट इकोनॉमी और बड़े नीतिगत सुधार भारत की प्रगति को नई दिशा दे रहे हैं। यह उन दीर्घकालिक निवेशकों के लिए एक अवसर है जो भारतीय बाजारों में निवेश करना चाहते हैं। गिफ्ट सिटी में एएमसी की शाखा की स्थापना के साथ, हम निवेशकों के लिए भारत में इक्विटी, फिक्स्ड इनकम, अल्टरनेटिव्स और हाइब्रिड योजनाओं के माध्यम से निवेश करने के लिए एक वैश्विक प्रवेश द्वार बनाना चाहते हैं।”

आईएफएससी शाखा का उद्देश्य वैश्विक निवेशकों के साथ जुड़ने के लिए एक केंद्र के रूप में काम करना है। गिफ्ट सिटी के बुनियादी ढांचे और आईएफएससीए के वैश्विक मानकों वाले रेगुलेटरी फ्रेमवर्क (नियामक ढांचे) का लाभ उठाकर, आईएफएससी शाखा का लक्ष्य भारत के पूंजी बाजारों तक बिना रुकावट, पारदर्शी और टैक्स-एफिशिएंट पहुंच प्रदान करना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक