महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों का अब तक बड़ा आईईडी ब्‍लास्‍ट, 16 जवान शहीद

रायपुर / कांकेर । नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी दहशत फैलाने और निर्माण कार्य में बाधा डालने की कोशिश की है।महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलिओं ने IED ब्लास्ट कर पुलिस की गाड़ी उड़ा दी है।   सूत्रों की मानें तो इस नक्सली हमले में 16 जवानों की मौत हो गई है.  नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया। मामला छत्तीसगढ़ के सीमा से सटे हुए महाराष्ट्र के गढ़चिरोली के दादापुर का है जहां लगभग 36 वाहनों में नक्सलियों ने आग लगा दिया।  विस्‍फोट जवानों से भरे वाहन को निशाना बनाकर किया गया। वाहन में 15 सुरक्षाकर्मी सवार थे। इस हमले में जान गंवाने वालों में वाहन का ड्राइवर भी है और इस तरह कुल मृतकों की संख्‍या 16 है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले की निंदा करते हुए दो टूक कहा कि इसके लिए ज‍िम्‍मेदार लोगों को बख्‍शा नहीं जाएगा।

मिली जानकारी अनुसार इस ब्लास्ट के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है दोनों ओर से गोलीबारी हो रही हैमहाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुन्गान्तीवर गढ़चिरौली नक्सली हमले पर कहा कि हमें लग रहा है कि इस हमले में 15 पुलिस जवान और एक ड्राइवर ने अपनी जान गंवा दी है। गढ़चिरौली में इस वक्‍त करीब 200 नक्‍सल‍ियों के मौजूद होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है। इलाके में पुलिस और नक्‍सिलयों के बीच गोलीबारी की बात भी सामने आई है। यह पिछले एक माह में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किया गया दूसरा बड़ा नक्‍स‍ली हमला है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें