ईवीएम में किसी भी तरह की छेड़छाड़ और चुनाव नतीजों में गड़बड़ी हुई तो उठाएंगे हथियार : उपेन्द्र कुशवाहा

पटना | बूथ लूट की तरह चुनाव परिणाम लूटने के प्रयास का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पर  आरोप लगाते हुए महागठबंधन ने  इसके खिलाफ हथियार उठाने की धमकी दी है. इसके नेताओं ने कहा कि जनता में इसके खिलाफ आक्रोश है और यदि इसे नहीं रोका गया तो सड़कों पर खून बहेगा.

महागठबंधन के घटक दल रालोसपा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे, विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी तथा हम के प्रतिनिधि की उपस्थिति में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को कहा कि वह जननायक कर्पूरी ठाकुर के अनुयायी रहे हैं. कर्पूरी ठाकुर की उक्ति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि रोटी-बेटी की रक्षा के लिए कर्पूरी ठाकुर हथियार उठाने को जायज़ मानते थे. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के अनुयायी होने के नाते रिजल्ट लूट की घटना के खिलाफ हथियार भी उठाएंगे. ईवीएम् में छेड़छाड़ का प्रयास किये जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं, नेताओं और आम जनता से मतगणना केंद्र पर पहरा देने की अपील की.

उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह किसी भी तरह जीत हासिल करने के लिए नैतिक – अनैतिक , कानूनी – गैर कानूनी हथकंडे अपना रहे हैं . एग्जिट पोल को इसी हथकंडे का हिस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को मतगणना से पहले हतोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है . एग्जिट पोल को सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने इस पर सवाल भी उठाया और कहा कि एग्जिट पोल पूरी तरह “मैनीप्युलेटेड” है . उन्होंने कहा कि आज तक बूथ लूट की घटना सुनी जाती थी किन्तु पहली बार रिजल्ट लूटने का प्रयास हो रहा है . “ मोदी है तो  मुमकिन है” नारे का उल्लेख करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मोदी है तो रिजल्ट लूट भी मुमकिन है .
  महागठबंधन की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह जीत सुनिश्चित करने के भाजपा के प्रयास से जनता में आक्रोश है और यदि शासन- प्रशासन ने अपना रवैया नहीं बदला तो सड़कों पर खून बहेगा और कुछ भी हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके लिए जिम्मेवार होंगे. जनता के आक्रोश को सम्भालने के लिए उन्होंने शासन -प्रशासन से अपना रवैया बदलने को कहा अन्यथा कुछ भी अप्रिय घटित हो सकता है. अपने कार्यकर्ताओं और जनता को मतगणना केंद्र पर मुस्तैद रहने की अपील करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने उनसे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा.
उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के रोटी – बेटी की रक्षा करने के तर्ज़ पर उनके पदचिन्हों पर चलते हुए आवश्कता हुई तो ईवीएम में बंद वोट की रक्षा के लिए हथियार भी उठाएंगे . उन्होंने कहा कि ईवीएम और चुनाव परिणाम में लूट को  नहीं रोका गया तो जनता में इसको लेकर जिस तरह का आक्रोश है उससे जनता हिंसक होगी. किसी भी तरह के अनैतिक कार्य के जरिये चुनाव परिणाम को अपने पक्ष में करने के प्रयास को राजग को बंद करने कि चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के राजग के पक्ष में दिए जाने के निहितार्थ को देश और जनता समझ रही है.
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एम एम झा ने कहा कि एग्जिट पोल के जरिये जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है और इससे साफ़ है कि राजग के मन में किसी न किसी तरह का खोट है . मध्यप्रदेश ,छ्तीसगढ़ और राजस्थान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल पहले भी गलत हुआ है. वीआईपी के मुकेश सहनी तथा हम के प्रदेश अध्यक्ष वी एस वैशयन्ति ने भी एग्जिट पोल को पूरी तरह मिथ्या बताते हुए मतगणना केंद्र पर किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पहरा देने को कहा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें