भास्कर समाचार सेवा
बाजपुर। भाजपा के जिला मंत्री विजयपाल जाटव ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि यदि भाजपा ने मुझे टिकट दिया तो मैं इस सीट पर कमल खिला कर दिखाऊंगा। बाजपुर विधानसभा में एससी-एसटी के लगभग 34000 मतदाता हैं। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच में जा रहा हूं और उन्हें इस योजनाओं के लाभ भी दिला रहा हूं। मुझे हर वर्ग के समाज के लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि यदि भाजपा उन्हें प्रत्याशी बनाती है तो वे धानसभा चुनाव जीतने के लिए जी जान लगा देंगे। हाईकमान का जो भी मेरे लिए आदेश रहेगा, वह मेरे लिए सर्वोपरि है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और पार्टी के लिए काम करता रहूंगा। पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी, उसको चुनाव लड़ाने से पीछे नहीं हटूंगा और ना ही मैं पार्टी छोड़कर कहीं जाऊंगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में चौतरफा विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस बार भाजपा 60 पर पार जाएगी।
उन्होंने बताया कि मैंने भाजपा हाईकमान को टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। पार्टी का जो भी निर्णय रहेगा, मैं उस पर खरा उतरूंगा। इस मौके पर मीडिया प्रभारी संजय भल्ला, सौरव सिंह आदि मौजूद थे।