
शहजाद अंसारी
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह द्वारा थाना कोतवाली किरतपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि गए कि थाना दिवसों का आयोजन पूर्ण मानकों के अनुरूप किया जाए तथा शिकायतकर्ता को सम्मानपूर्वक बैठाने के बाद उसकी शिकायत को सुनें और यथा संभव उसका मौके पर उपस्थित अधिकारियों एंव कर्मचारियों के माध्यम से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि किसी कारणवश समस्या का समाधान किया जाना सम्भव नहीं हो सकता तो शिकायतकर्ता को कारण सहित उसकी सूचना उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा निर्देश देते हुए कहा कि थाना समाधान दिवसों का आयोजन विशेष रूप से पारिवारिक एवं सम्पत्ति आदि से संबंधित विवादों के निस्तारण के लिए किया जाता है ताकि छोटे-छोटे विवाद थाना स्तर पर ही निस्तारित कर दिए जाएं और वे भविष्य में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए कोई समस्या न बनें। उन्होंने निर्देश दिए कि वादों का निस्तारण जितना गुणवत्तापरक रूप से किया जाएगा, उतनी ही राहत आमजन को प्राप्त होगी। उन्होंने थानाध्यक्ष और राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सार्वजनिक भूमि पर किसी भी अवस्था में अवैध कब्जा नहीं पाया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि यदि किसी क्षेत्र में सार्वजनिक भूमि पर कब्जा पाया जाता है तो कब्जाधारी के साथ-साथ संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्व भी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने पुलिए एवं राजस्व कार्मिकों को विश्वस्त करते हुए कहा कि अवैध कब्जाधारियों अथवा भूमाफियों द्वारा उनको धमकी दी जाती है या उनके साथ अभद्रता की जाती है तो तत्काल उसकी सूचना उपलब्ध कराएं ताकि संबंधित के विरूद्व कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जा सके। निरीक्षण के समय तक कुल 07 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया जाना प्रकाश में आया। थाना समाधान शिकायत पाई गई।