शांति वार्ता विफल हुई तो अफगानिस्तान के साथ होगा ‘खुला युद्ध’…पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने शनिवार को चेतावनी दी कि अफगानिस्तान के साथ तुर्कियें की राजधानी इस्तांबुल में चल रही शांति वार्ता अगर विफल हाेती है तो दोनों देशों के बीच ‘खुला युद्ध’ हो सकता है। हालांकि उन्हाेंने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि ‘अफगानिस्तान शांति चाहता है।’

खबराें के अनुसार आसिफ ने कहा, “अगर इस्तांबुल वार्ता में कोई समझौता नहीं हुआ, तो इसका मतलब खुला युद्ध होगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान शांति चाहता है, लेकिन इसके बावजूद सीमा पर तनाव बढ़ रहा है।

गाैरतलब है कि पिछले हफ्ते अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर भारी झड़पें हुईं, जिसमें 12 से ज्यादा नागरिक मारे गए। उसके बाद कतर में दोहा में दाेनाे पक्षाें के बीच शांति वार्ता हुई, जहां दोनों पक्षों ने तत्काल युद्धविराम पर सहमति जताई। अब इस बाबत दाेनाें पक्षाें के बीच तुर्किये की राजधानी इस्तांबुल में दूसरी दौर की बातचीत चल रही है।

पाकिस्तान का कहना है कि अफगान तालिबान शासन को सीमा पार से हमलों को रोकना होगा। अगर अफगानिस्तान विद्राेहियाें काे काबू में नहीं करता ताे, युद्धविराम टिक नहीं पाएगा।

इस बीच अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान पर सीमा उल्लंघन का आरोप लगाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक