विधुत विभाग ने नलकूपों पर मीटर लगाना बंद नहीं किया तो होगा मुख्य अभियंता का घेराव: - विकास यादव

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। गांव सुराना विधुत विभाग की टीम जूनियर इंजीनियर – ओमप्रकाश टीजी टू सरताज पीजी 2 मीटर व अन्य लाइनमैन एकत्रित होकर सिंचाई के लिए चल रही नलकूपों पर मीटर लगाने के लिए पहुंचे। कर्मचारियों को किसानों के विरोध के चलते हुए बिना मीटर लगाए वापस लौटना पड़ा किसानों और बिजली विभाग के कर्मचारियों
के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव ने बताया कि विधुत विभाग के कर्मचारी निजी नलकूपों पर चोरी-छिपे रात
के समय मीटर लगाने का कार्य कर रहे थे। जिसकी सूचना मिलते ही भारी संख्या में किसान एकत्रित हो गए और उन्होंने मीटर लगाने का विरोध किया वर्तमान समय में किसान की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है और वह महंगाई के बोझ पहले से ही परेशान है । अन्य प्रदेशों के मुकाबले उत्तर प्रदेश में गन्ने का मूल्य बहुत ही कम मिल रहा है और उसके बाद भी पीछे सीजन के गन्ने का भुगतान अभी तक नहीं मिला है।
और ना ही गन्ने के रेट में अभी कोई वृद्धि की गई है। विकास यादव ने कहा कि पूर्व में कई दौर की वाताओं के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों और किसान के बीच यह सहमति बनी थी कि विद्युत काम करेंगे । मीटर नहीं लगाए जाएंगे तथा एकमुस्त योजना के अंतर्गत किसानों से नलकूपों का बिल लिया जाएगा । शाम को 5:00 बजे के बाद बिजली विभाग के अधिकारी मीटर लगवा रहे हैं जो कि किसानों का उपस्थित रहे। मीटर लगाने की कार्यवाही को बंद नहीं किया गया तो किसान एकत्रित होकर बिजली विभाग के मुख्य अभियंता का घेराव करेंगें।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव दुर्गा करतार सिंह रामवीर चंद्रपाल रविंदर नत्थू यादव देवकरण गुड्डू यादव नूरदीन इदरीश आदि रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन