आदेश मिला तो लडूंगा नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव -योगेंद्र लिली

भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर ।नगर पालिका परिषद चुनाव समय पर होने की पूरी संभावना हैं ऐसे में प्रत्याशी भी जनता की नब्ज को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं यानी के अपनी टीआरपी जांच रहे हैं। आज एक जन्मदिन को लेकर सोशल मीडिया पर पूरे दिन चर्चाएं रहीं क्योंकि यह जन्मदिन कार्यक्रम तिरुपति ट्रांसपोर्ट के मालिक व भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक योगेंद्र कुमार गुप्ता लिली, का था चर्चाएं हैं कि इस बार नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के चुनाव की दौड़ में लिली भी शामिल हो सकते हैं, सोशल मीडिया पर उनके जन्मदिन के संदेश पर जमकर प्रक्रिया आ रही है और कई स्थानों पर उनके समर्थकों ने उन्हें अपने यहां आमंत्रित कर जन्मदिन का केक भी कटवाया।उसमें सभी वर्गों धर्मों के लोग शामिल हैं ।और जिस तरह से सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने उन्हें छा दिया है अब लोगों में चर्चा है कि क्या जन्मदिन के बहाने चुनाव लड़ने की तैयारी और अपने समर्थकों को टटोलने के लिए इस बार जन्मदिन जोर शोर से मनाया जा रहा है ।धार्मिक ,सामाजिक संगठनों से लंबे समय से योगेंद्र गुप्ता जुड़े रहे हैं । शायद राजनीति में भी हाथ आजमाना चाहते हैं हालांकि अभी आरक्षण सहित कई काम बाकी है जिन के बाद विधिवत चुनावों की घोषणा होगी लेकिन चेयरमैन बनने की चाहत रखने वाले अभी से अपने दांवपेच चल रहे हैं ।इस बारे में योगेंद्र गुप्ता से पूछा उन्होंने बताया कि यह सब चाहने वालों का प्यार है यदि लोग आदेश करेंगे तो उसका भी पालन होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन