केक काटकर धूमधाम से मनाया 8 नन्ही परियों का जन्मोत्सव
बच्चियों की माताओं को डीएम ने सौंपे जन्म प्रमाण पत्र
75 प्रतिशत प्लस मतदान के लिये भी प्रेरित किया गया
बांदा : डीएम अनुराग पटेल के महत्वाकांक्षी नवेली बुंदेली अभियान के तहत बांदा के महिला जिला अस्पताल में आज नवेली-बुन्देली कन्या जन्मोत्सव 8 नन्ही परियों का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया, जिसमें बच्चियों की मां कुसमा देवी, सुमन देवी, ज्योती, सुमन, स्वीटी, प्रीती, पूजा, मोनिका को जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने बच्चियों का जन्म प्रमाण पत्र भेंट किया। इस मौके पर श्री पटेल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि नवेली बुन्देली नामक कन्या जन्मोत्सव का अभिनव कार्यक्रम जनपद में 25 दिसम्बर 2021 से बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। उस कन्या एवं उसकी माता को केन्द्र सरकार अथवा राज्य सरकार से मिलने वाली विभिन्न लाभपरक योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा है।
यह अभिनव पहल गांव और शहर में अत्यंत लोकप्रिय हो चुकी है और अब लोग बच्ची के जन्मोत्सव पर गौरवान्वित महसूस करने लगे हैं। जो लोग बेटी को अभिशाप समझते थे अब वे बेटियों को फरिश्ता समझेंगे, क्योंकि बेटी के माता-पिता, दादा-दादी आदि को विभिन्न लाभपरक योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। जनपद में 25 दिसम्बर से अभी तक 1868 कन्याओं का जन्मोत्सव मानाया जा चुका है, जो आगे निरन्तर चलता रहेगा और शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराया जाता रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पटेल ने कहा कि बेटियों के लिये आरंभ की गई हमारी यह योजना समाज तथा राष्ट्र को सशक्त बनायेगी, क्योंकि बेटियां एक नहीं बल्कि दो कुलों को चलाती हैं। वह झूमता हुआ आंगन किलकारियां कहां से लाओगे, यदि बेटियां नही होंगी तो अपने बेटों के लिए बहुएं कहां से लाओगे।
नवेली-बुन्देली कन्या जन्मोत्सव में कन्या के परिवारजनों के साथ ही उनके मित्रों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों समेत अन्य उपस्थित लोंगो को जनपद में 75 प्रतिशत प्लस मतदान करने को प्रेरित किया गया।