
[ नानपारा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री यासर शाह ]
- बाबा साहब अंबेडकर की 134वीं जयंती के क्रम में स्वाभिमान सम्मान समारोह का आयोजन
नानपारा/बहराइच l अंबेडकर वादी एवं समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में बाबा साहब अंबेडकर की 134वीं जयंती के क्रम में स्वाभिमान सम्मान समारोह का आयोजन विधानसभा क्षेत्र नानपारा बंधन गेस्ट हाउस में किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह ने कहा संविधान की रक्षा करनी है बाबा साहब के संविधान एवं विचारों को उनके आशीर्वाद को जिंदा रखना है तो इस देश का प्रधानमंत्री अखिलेश यादव को बनाना होगा यदि ऐसा नहीं हुआ तो आने वाली पीढ़ी बाबा साहब का नाम और संविधान हमारा आपका का नाम भूल जाएगी ।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि आज से कसम खाले बाबा साहब आज भी अमर हैं कल भी अमर थे रहती दुनिया तक अमर रहेंगे इसके लिए हम लोगों को प्रयास करना है ।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि राम हर्ष यादव जिला अध्यक्ष, पेशकार राव अध्यक्ष बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी, पूर्व विधायक रमेश गौतम आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अयोध्या प्रसाद सोनी ने की , संचालन कृपाराम यादव ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील कुमार निषाद , तनवीर आलम खान ,निषाद खान गुड्डू , अखिलेश , पप्पू यादव, कन्हैयालाल लोधी ,गुड्डू आर्या ,मनोज यादव ,बाल किशुन यादव , प्रहलाद वर्मा , फूलचंद पटेल, लाल बहादुर, पवन यादव, ई राकेश सोनकर ,मोहम्मद यासीन, नशीमुन निशा , मुन्ना राईनी, सादिक हुसैन आदि थे ।