लोकतंत्र कों बचाना है तो पीडीए कों मजबूत करना होगा: प्रदेश सचिव

  • सेमरी, बाघराय, भैसोंड़ गांव में सम्पन्न हुआ सपा का “पी डी ए” जन चर्चा कार्यक्रम

कोरांव, प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के पी डी ए जन चर्चा के तहत मंगलवार को पार्टी के प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने कोरांव विधानसभा के गांव सेमरी बाघराय मजरा भैसोंड़ मे पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के जरिए वहां क्षेत्रीय निवासियों को संबोधित किया प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मन मे समाज के पीड़ितों के जीवन मे खुशहाली लाने के लिए P.D.A. के माध्यम से प्रत्येक बूथों पर जन चर्चा कार्यक्रम के तहत जनता को जगाना है। उन्होंने बताया कि पी डी ए जन चर्चा का मतलब है पीड़ितों की पीड़ा के निदान हेतु चर्चा।

जो भी पीड़ित हैं उन सबको एक करके चलना है और उनके पीड़ा के निदान के लिए एकजुट होकर अखिलेश यादव के नेतृत्व मे वर्तमान पीड़ादायक सरकार को बदलना है। नरेंद्र सिंह ने कहा कि पीडिए. जनचर्चा का सीधा मतलब पीड़ितों के पीड़ा को दूर करने के लिए होने वाले संघर्ष से है जिसका अर्थ है कि हम सभी वर्गों के गरीब शोषित और पीड़ित लोगों के लिए लड़ेंगे जब तक सबके घर रोशन और सबके चेहरे पर मुस्कान न आ जाए, उन सभी पीड़ितों को एक करेंगे और सब पीडिए. वाले मिलकर भाजपा को हरायेंगे यही समाजवादी पार्टी का अभियान पी. डी. ए. जन चर्चा अभियान है।

इसी अभियान के तहत प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने सभा को संबोधित किया और सभी कार्यकर्ताओं को यह निर्देशित किया कि गांव-गांव हर बूथ में जाकर पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार की उपलब्धियां और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे मे लोगों के बीच में चर्चा करें और वर्तमान भाजपा सरकार की नाकामियों से तुलनात्मक चर्चा करते हुए जन चर्चा करना है।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सनाउल्ला खान ने कहा कि मौजूदा सरकार धर्म मजहब मे ध्यान भटका कर अपने सरकार के बेरोजगारी किसान विरोधी नितियों से पर्दा डाल रही हैं कार्यक्रम का आयोजक दिनेश पटेल विनय सोनकर ने किया भी सरकार पर हमला बोला वहीं जिला उपाध्यक्ष ललन पटेल व प्रभारी कोराव राजेश पाण्डेय प्रमोद मिश्र पयासी शहादत अली सहित अन्य वक्ताओं ने सरकार पर जमकर हमला बोला।

पूर्ववर्ती सरकार की उपलब्धिया गिनाई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्याम करण यादव लोहिया वाहनी के जिलाध्यक्ष पवन सिंह पटेल सेक्टर प्रभारी केशरी प्रसाद कूशवाहा रविन्द्र जैसल मंगला कोल हरिप्रसाद पाल राकेश कूमार अंगद सिंह राधेश्याम शूभम आदिवासी देवी संकर गिरधारी लाल पटेल द्वारिका पटेल ललित कूमार पटेल रामसागर पटेल ओमप्रकाश पटेल हरिहर पाल के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन