नयी दिल्ली। अगर आप भी यूट्यूब पर अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते हैं और कमाई करना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कैसे आप यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं और कैसे आपकी कमाई शुरू होगी. आज के इस युग में जहां सोशल साइट्स पर वाट्सप, फेसबुक, ट्वीटर जैसी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। आज के सभी वर्ग के लोग चाहे वो युवा हो या बुजुर्ग सभी सोशल साइट्स पर एक्टिव रहते है. वहीं इस दौड़ में यूट्यूब ने भी सोशल साइड्स के रूप में अपनी पहचान बना ली है। कहना न होगा कि आज बहुत तेजी से उन बुद्धिजीविययों, ज्योतिषियों और ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में महारथ हासिल करने वाले लोगों का झुकाव यूट्यूब की ओर बढ़ा है।
इसकी वजह है अधिक आय अर्जित करने की लालसा। लोगों को पता है अगल यूट्यूब पर अपने ज्ञानवर्धक वीडियो डालकर अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं। किसी ज्ञान वर्धक वीडियो का जितनी लाइक्स हो हिट्स मिलेगी उसका ग्राफ भी तेजी सेे बढ़ेगा और यूट्यूब इस पर अच्छी कीमत देता है। आज तो तमाम युवा अपने गीत-संंगीत वीडियो बनाकर भी यूट्यूब पर अपलोड करने लगे हैं। अगर आप भी यू-ट्यूबर बनकर पैसा कमाना चाहते हैं तो अपना यू-ट्यूब चैनल खोलकर यह सपना पूरा कर सकते हैं. आइए जानते हैं आखिर ये सपना कैसे पूरा हो सकता है और यू-ट्यूब से कमाई करने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा…
सबसे पहले यू-ट्यूब पर चैनल शुरू करें
यूट्यूब से कमाई करने का सबसे पहला स्टेप है, यूट्यूब चैनल खोलना. इसके लिए आपको अपनी जीमेल आईडी से यूट्यूब पर लॉग इन करना होगा. सर्च बार की दांयी तरफ आपका अकाउंट होता है. वहां पर ‘माय चैनल’ ऑप्शन पर क्लिक करके उसे मनचाहा नाम दे सकते हैं. नाम देते वक्त ध्यान रखें कि नाम थोड़ा यूनिक हो और पहले से उस नाम का कोई और चैनल ना हो.
आइडिया का ध्यान रखें
यू-ट्यूब पर हर रोड लाखों वीडियो अपलोड हो रहे हैं, इसलिए आपको अपने वीडियो के व्यूज बढ़ाने के लिए उसको यूनिक होना आवश्यक है. आप अपने यूनिक आइडिया और यूजर फ्रैंडली कंटेंट से अपने वीडियो के व्यूज बढ़ा सकते हैं. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि वीडियो की क्वालिटी भी अच्छी होनी आवश्यक है. दरअसल खराब वीडियो को लोग देखना कम पंसद करते हैं
वीडियो अपलोड करें
चैनल शुरू करने के बाद सबसे अहम काम है कि आप वीडियो अपलोड करें. अगर आप यूट्यूब चैनल से कमाई करने की मंशा रखते हैं, तो हफ्ते में एक या दो वीडियोज अपलोड करते रहें. ज्यादा वीडियो डालने से आपके चैनल के टोटल व्यूज लगातार बढ़ते रहेंगे. साथ ही वीडियो अपलोड करते वक्त कॉपी राइट, मीडिया लॉ आदि का ध्यान रखें.
ऐसे मिलेंगे व्यूज
जब भी आप कोई अपलोड चैनल पर करते हैं, तो वीडियो डिस्क्रिप्शन जरूर लिखें. इसके अलावा टैगिंग जरूर करें. टैगिंग सेक्शन में ऐसे कीवर्ड डालिये, जिनसे आपको लगता है कि आपका वीडियो सर्च में आएगा. क्योंकि व्यूज बढ़ाने का यह एक अहम जरिया है. अपलोड के वक्त ज्यादा से ज्यादा टैग डालें और उस टॉपिक से रिलेटेड कीवर्ड का इस्तेमाल करें.
सोशल मीडिया
जब भी आप यू-ट्यूब चैनल बनाएं तो उसके साथ ही सोशल मीडिया जैसे- फेसबुक, ट्विटर आदि पर भी एक पेज बना लें. साथ ही इस फेसबुक पेज के लाइक्स बढ़ाने का प्रयास करते रहें. आपके फेसबुक पेज के लाइक्स आपके व्यूज बढ़ाने में मदद करेंगे. सोशल मीडिया पर अपने यू-ट्यूब वीडियो का लिंक पोस्ट करते रहें. आप सवाल संबंधित वीडियो बनाकर कौरा में अपने जवाब दें और वहां लिंक पेस्ट कर दें, जिससे लोग आपके वीडियो को देखने लगेंगे.
चैनल की डिजाइन हो अट्रेक्टिव
आपका यू-ट्यूब चैनल पेज एक कांच की तरह होता है और यह आपकी क्रिएटिविटी को दिखाता है. यूट्यूब पर कई लेआउट और डिजाइन टेंप्लेट्स भी होते हैं, इसलिए उनके सहारे से यूजर फ्रैंडली चैनल तैयार करें.
कमाई ऐसे होगी शुरू
यूट्यूब पर सिर्फ वीडियो अपलोड कर कमाई नहीं होगी. आपकी कमाई तब ही शुरू होगी, जब आप यूट्यूब के ‘मॉनेटाइजेशन’ प्रोग्राम के लिए अप्लाई करेंगे. अप्लाई करने के लिए आप बांईं ओर दिए गए ‘चैनल’ सेक्शन में जाएं. वहां आपको यह ऑप्शन दिखेगा.
कमाई की ये है शर्त
मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के यूट्यूब ने नियम बदल दिए हैं. अब आप तब तक इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते, जब तक आपके चैनल पर कम से कम 10 हजार व्यूज नहीं हो जाते. 10 हजार व्यूज होने के बाद ‘मॉनेटाइजेशन’ ऑप्शन पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी. इसके बाद करीब दो दिन के भीतर आपको अप्रूवल मिल जाएगा.
हर वीडियो करें मॉनेटाइज
मॉनेटाइजेशन का अप्रूवल आने के बाद आपको हर वीडियो में मॉनेटाइजेशन इनेबल करना पड़ता है. इसके लिए आप एडिट वीडियो ऑप्शन चुनकर मॉनेटाइजेशन टैब में जाएं. वहां इसे इनेबल कर दें. याद रखिए ये इनेबल होगा, तब ही आपके वीडियो अर्निंग करेंगे.
मॉनेटाइजेशन हो सकता है रद्द
यूट्यूब आपको मॉनेटाइजेशन के लिए अप्रूवल देने से पहले यह चेक करता है कि आपने कहीं उसके नियम व शर्तों का उल्लंघन तो नहीं किया है. इसलिए जरूरी है कि अपने यूट्यूब चैनल पर कोई भी कॉपीराइटेड वीडियो न डालें. अगर यूट्यूब की पकड़ में आपके चैनल पर कोई ऐसा वीडियो आता है, जिस पर किसी ओर का कॉपीराइट है. ऐसे में आपको अप्रूवल मिलना मुश्किल हो जाएगा.
यहां सेव करें बैंक डिटेल
अप्रूवल मिलने के बाद गूगल एडसेंस की वेबसाइट पर जाएं. यहां अपनी ईमेल आईडी से लॉग इन कर के आप अपनी बैंक डिटेल, एड्रेस व अन्य जानकारी अपडेट कर सकते हैं.
ऐसे मिलेगी पहली पेमेंट
यूट्यूब आपको पहली पेमेंट तब ही भेजेगा, जब आप अपने वीडियोज के जरिये कम से कम 100 डॉलर कमा लेंगे. जैसे ही आपके अकाउंट में 100 डॉलर हो जाएंगे, गूगल आपको भारतीय मुद्रा में 100 डॉलर भेजेगा, जो करीब 6500 रुपये होगा. हालांकि इससे पहले गूगल एक पिन आपके एड्रेस पर भेजता है. इसे वेरीफाई करने के बाद ही गूगल पेमेंट जारी करता है.
ये बात रखें याद
यूट्यूब पर एक वीडियो प्लैटफॉर्म है, जहां आप अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर कमाई कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रखिये इसके जरिये कमाई में समय लगता है. अगर आप लाखों रुपये में कमाई करना चाहते हैं, तो ब्रांड्स से जुड़ सकते है. हालांकि इसके लिए आपके व्यूज करोड़ों में होने जरूरी होते हैं.