सात बने व एक अधबना तमंचे,कारतूस समेत उपकरण बरामद
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुराने खुर्जा रोड से अवैध हथियार व उनको बनाने के उपकरण समेत दो शातिरो को गिरफ्तार किया है।
एस पी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीती रात सिकंदराबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुराना खुर्जा रोड स्थित एक खंडहर से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है।फैक्ट्री से पुलिस ने दो शातिरो को सात तमंचे बने व एक अधबने तमंचे,तीन कारतूस, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण पलास,नाल के टुकड़े, हथौड़ी, सेलेंडर आदि सामान बरामद कर दोनों शातिरो को गिरफ्तार कर जेल। भेज दिया है। इस दौरानआरोपियों का एक साथीअंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास में जुट गई है।