
- करीब डेढ़ सौ लीटर लहन को किया नष्ट
गुरसहायगंज, कन्नौज। होली के त्यौहार को देखते हुए अवैध रूप से बनाई जाने वाली कच्ची शराब बनाने वालों पर पुलिस ने नकेल करते हुए कच्ची शराब की भट्टी का भंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन पर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत बुधवार को कोतवाल आलोक दुबे के निर्देश पर सराय प्रयाग चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने पुलिस बल के साथ सराय प्रयाग की गिहार बस्ती में छापा मारा यहां पर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की भट्टी का भंडा फोड़कर पुलिस ने बस्ती के निवासी शंकर गिहार को 10 लीटर कच्ची शराब और इसे बनाने के तमाम उपकरण सहित मौके से गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान पुलिस ने बस्ती में तलाशी अभियान चलाया जिस पर उन्हें जमीन में दबाकर रखे गए दर्जनों डिब्बे लहन से भरे हुए मिले जिसे मौके परी नष्ट कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक करीब डेढ़ सौ लीटर लहन को नष्ट किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शंकर को जेल भेज दिया है।