लखीमपुर खीरी। बिजुआ जहां एक तरफ खनन को लेकर प्रसासन द्वारा सकती बरती जा रही है।वही दूसरी तरफ खनन माफियो द्वारा उपजाऊ भूमि में खनन कर मिट्टी का दोहन किया जा रहा है। प्रसासनिक अधिकारी मूक दर्शक बने एक दूसरे पर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है। ब्लॉक बिजुआ क्षेत्र के ग्राम लखहा भूड़ में लखीमपुर/भीरा राज्यमार्ग पर सड़क के किनारे कई दिनों से जेसीबी मशीन द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है।राजमार्ग मार्ग पर से अधिकारी व नेता गुजरते रहते है लेकिन इस अवैध खनन की तरफ किसी भी अधिकारी की नजर नही पड़ती। सूत्रों की माने तो कोतवाली फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव लखहा भूड़ में रामचन्द्र निवासी लखहा भूड़ के खेत मे कई दिनों से मिट्टी की खुदाई बिना रॉयल्टी जेसीबी द्वारा कराई जा रही है।
एक दूसरे की जिम्मेदारी बता अधिकारी झाड़ते रहे पल्ला
इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार गोला का कई बार फोन लगाया गया लेकिन उनका फोन नही लगा। जिसके बाद जिलाधिकारी को सूचित किया तो उन्होंने बताया कि डायल 112 को सूचना दीजिये। वही खनन अधिकारी खीरी ने भी अपना पल्ला झाड़ते हुए बताया कि सम्बंधित थाने के इंस्पेक्टर को सूचित करें। कोतवाली फूलबेहड़ प्रभारी निरीक्षक को सूचना देनी चाही तो उनका नम्बर नही लगा। वहां के दीवान ने बताया साहब आराम कर रहे इसलिए कुछ देर में बात हो पाएगी,जब उनको पूर्ण जानकारी दी गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला मेरे विभाग का नही है राजस्व विभाग को सूचित करे। इस प्रकार से सभी अधिकारी एक दूसरे पर टालकर अपने को बचाते नजर आये ।