बांदा: निजी भूमि पर धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, मामले पर भड़के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

दैनिक भास्कर न्यूज

नरैनी। क्षेत्र के लहुरेटा गांव में निजी भूमि पट्‌टों की आड़ में हो रहे अवैध खनन को लेकर अब गांव के लोग भी मुखर होने लगे हैं। दैनिक भास्कर समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने के बाद अब गांव के आधा दर्जन से अधिक किसानों ने तहसील में खनन माफिया के खिलाफ प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

कहा : किसानों की जमीन पर खनन माफिया कर रहे लाल सोने की लूट

शनिवार को लहुरेटा के रहने वाले अमित पांडेय, कुबेर, राजाराम प्रजापति आदि किसानों ने तहसील में प्रर्दशन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर निजी भूमि खनन पट्‌टे के नाम पर हो रहे अधाधुंध अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग की है। ज्ञापन में किसानों ने बताया है कि गांव में केन नदी किनारे स्थित गाटा संख्या 238, 5585, 17260 आदि का खनन पट्‌टा बाढ़ में बह कर आई बालू की ऊपरी सतह हटाकर उसे कृषि योग्य बनाने के लिए मो.हनीफ खान, अजय सिंह, सुमनेश कुमार आदि के नाम खनन किया गया था। लेकिन हकीकत में खेत को कृषि योग्य बनाने के स्थान पर मानक से कहीं अधिक खुदाई करके खेत को तालाब बना डाला गया है।

एसडीएम को ज्ञापन सौंप बुलंद की खनन माफिया पर कार्रवाई की मांग

आलम यह है कि खेत में इतनी बेरहमी से बालू निकाली गई है कि उसमें पानी निकल आया है। जबकि नियमों के अनुसार खेत को तीन मीटर से अधिक खुदाई नहीं की जा सकती। मौके पर 30 फीट तक खुदाई करके बालू निकाली गई है। गांव के लोगों का कहना है कि निजी भूमि से बालू निकालने के नाम पर गांव के नूर मोहम्मद, राजेश श्रीवास आदि लोग भी अवैध खनन के खेल में शामिल हैं और प्राकृतिक संपदा का दोहन कर रहे हैं।

बताते हैं कि यहां अवैध खनन का खेल खुलेआम खेला जा रहा है। विरोध करने पर पट्टाधारक व बालू माफिया गांव के लोगों को गाली गलौज व धमकी देकर भगा देते हैं और पुलिस-प्रशासन को हिस्सा पहुंचाने का दावा करते हैं। ज्ञापन के माध्यम से गांव के लोगों ने अवैध खनन की जांच कर खनन माफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग बुलंद की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू