सोनौली बॉर्डर पर अवैध ट्रक कटिंग का भंडाफोड़, दलाल-ड्राइवरों में अफरा-तफरी

सोनौली, महाराजगंज।भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में ट्रकों की अवैध कटिंग का खेल पुराना है। लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। बीते रविवार को क्षेत्राधिकारी नौतनवां अंकुर गौतम ने सोनौली ट्रक पार्किंग में अचानक छापेमारी की। इस कार्रवाई से ट्रक कटिंग में लिप्त दलालों, ड्राइवरों और पार्किंग स्टैंड संचालकों में अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनौली बॉर्डर पर करीब 6 किलोमीटर लंबी ट्रकों की कतार लगने के कारण कुछ चालक नियमों को ताक पर रखकर अवैध रास्तों से सीधे सीमा तक पहुंच रहे थे। इससे न केवल कानून-व्यवस्था पर असर पड़ रहा था, बल्कि ईमानदारी से अपनी बारी का इंतजार कर रहे चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी अवैध कटिंग की सूचना किसी माध्यम से क्षेत्राधिकारी को मिली, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई की गई।

छापेमारी के दौरान सोनौली पार्किंग में खड़ी पांच ट्रकों के चालकों को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया, जबकि करीब आधा दर्जन ट्रकों का चालान किया गया। इसके अलावा, नियमों की अनदेखी करने वाले लगभग दर्जनभर ड्राइवरों को कड़ी चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अचानक हुई इस कार्रवाई से ट्रक कटिंग में शामिल नेटवर्क पर गहरा असर पड़ा है। स्थानीय स्तर पर यह संदेश साफ तौर पर गया है कि सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन की इस सख्ती से ईमानदार ट्रक चालकों ने राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि आगे भी ऐसी नियमित कार्रवाई होती रहेगी।

क्षेत्राधिकारी नौतनवां की इस पहल को सीमा क्षेत्र में अनुशासन, पारदर्शिता और कानून व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि आगे भी निगरानी बढ़ाई जाएगी और अवैध कटिंग या दलाली करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment