हरदोई में आईएमए ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर: रोकथाम और उपचार के प्रति किया समाज को जागरूक

[ निशुल्क स्वास्थ्य शरीर में उपस्थित चिकित्सक व रोगी ]

हरदोई। ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) अर्थात क्षय रोग हमारे देश की एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। आंकड़ों के अनुसार विश्व के कुल टीबी मरीजों में से लगभग 27 प्रतिशत भारत में हैं और लगभग 20 प्रतिशत उत्तर प्रदेश में। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शाखा द्वारा विश्व क्षय रोग दिवस पर सोमवार को टीबी जैसी गंभीर बीमारी के लक्षण, रोकथाम और समुचित उपचार के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से निर्मला नर्सिंग होम नघेटा रोड मे व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष अधिवक्ता संघ हरदोई रामेन्द्र सिंह तोमर व् इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरदोई के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। आईएमए के अध्यक्ष डा. अजय अस्थाना ने कहा कि भारत सरकार 2025 तक टीबी के उन्मूलन का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसी दिशा में आईएमए हरदोई द्वारा समाज मे व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। डा. आर पी गुप्ता ने आईएमए सदस्यों, समाजसेवियों एवं आम जनता से इस जन-जागरूकता अभियान मे प्रतिभाग कर समाज को टीबी से मुक्त बनाने मे योगदान प्रदान करने का अनुरोध किया। आईएमए सचिव डा. संदीप कटियार ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहिए।

शिविर मे चरक हॉस्पिटल लखनऊ के चिकित्सक छाती रोग विशेषज्ञ डा राहुल राठौर एवं ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा राहुल यादव द्वारा नि:शुल्क परामर्श प्रदान किया तथा क्षय रोग जांच आयोजक डा. नीरज वर्मा पीके डायग्नोस्टिक हरदोई द्वारा शिविर मे आये मरीजों की निःशुल्क खून, बलगम व् एक्स-रे आदि आवश्यक जांचें की गईं।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सी के गुप्ता ने किया। कार्यक्रम मे डॉ सुरेश अग्निहोत्री, डॉ संदीप कटियार डॉ अरुण मौर्या, डॉ अखिलेश पटेल, डॉ कीर्ति कटियार, डॉ अंजू गुप्ता, डॉ एके राठौर सहित आई.एम.ए. हरदोई के पदाधिकारी, सदस्य एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन