
भास्कर समाचार सेवा
नगीना, बिजनौर। जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुहम्मद उवैस अकरम ने ओडिशा के बालासोर में हुए दिल देहला देने वाले ट्रेन हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह बहुत ही भयावह हादसा है। यह एक दुख की घड़ी है। जमीयत उलेमा के कार्यकर्ताओं ने भी घायलों की मदद के लिए वहां पहुंचकर मदद करने की जुस्तजू की है। खुदा से सभी घायलों को ठीक करने की दुआ भी की गई। वही दूसरी ओर मदरसा नाबिनान के खादिम मुफ्ती नबील अहमद रशीदी ने भी ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जो हादसे का शिकार हुए हैं उनके साथ दुख की इस घडी में हम उनके साथ बराबर के हिस्सेदार हैं।















