आईएमए की नई कार्यकारिणी घोषित

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए गाजियाबाद की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। खास बात यह है कि संस्था के नए पदाधिकारी शनिवार 1 अक्टूबर से कार्यभार संभालेंगे और इस उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। अध्यक्ष संदीप वार्ष्णेय ने बताया कि उनके कार्यकाल में प्रत्येक रोग दिवस पर पब्लिक हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा पब्लिक हेल्थ मिशन कार्यक्रम को और आगे बढ़ाते हुए बच्चे, युवा, लड़कियों को हेल्थ हाइजीन एवं शारीरिक बदलाव, मनोरोग, अवसाद आदि पर जानकारी देने के लिए विशेषज्ञों द्वारा समय-समय पर लेक्चर एवं कार्यशाला भी आयोजित होंगी। इस मौके पर निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. वाणी पूरी रावत, उपाध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल, सचिव डॉ. ज्ञानेंद्र मित्तल, कोषाध्यक्ष डॉ. भावुक मित्तल, संयुक्त सचिव डॉ. नेहा पोद्दार, संयुक्त सचिव डॉ. प्रीती त्यागी, संयुक्त कोषाध्यक्ष डॉ. वीके बतरा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना