IMD Warning: उत्तर भारत में ठंड चरम पर, दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में येलो अलर्ट

Weather News: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। IMD ने 13 जनवरी को पंजाब, जम्मू और उत्तरी हरियाणा, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दक्षिणी उत्तराखंड में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। अमृतसर एयरपोर्ट और जम्मू एयरपोर्ट घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है।
दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तराखंड इस वक्त शीतलहर की चपेट में है। राजस्थान की बात करें तो कई जिलों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया है। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.4 डिग्री, तो चूरू में 1.3 डिग्री दर्ज किया गया। फिलहाल मौसम विभाग ने शीतलहर का दौर जारी की संभावना जताई है।

हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भीषण ठंड

उत्तर भारत के कुछ राज्यों में दिन के वक्त तो धूप निकल रही है, लेकिन देर रात और सुबह के वक्त भीषण ठंड पड़ रहा है, दिल्ली से सटे गुरुग्राम और पंजाब के बठिंडा में देर रात का तापमान 0.6 डिग्री तक दर्ज किया गया। कई इलाकों में पाला पड़ने और घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच IMD ने पंजाब, जम्मू और उत्तरी हरियाणा, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दक्षिणी उत्तराखंड में कोहरे की चेतावनी दी है।

हिमाचल में कब होगी बारिश और बर्फबारी ?

हिमाचल प्रदेश में इस सर्दी में बारिश और बर्फबारी न के बराबर हुई। नवंबर में 96 प्रतिशत और जनवरी में अब तक 88 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। जिससे किसानों, बागवानों और पर्यटन पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। बर्फबारी न होने से लोग हिमाचल प्रदेश में घूमने नहीं जा रहे। फिलहाल 16 से 19 जनवरी के बीच ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभव जताई जा रही है।

बिहार और यूपी में धूप से थोड़ी राहत

बिहार के कई जिलों में धूप निकलने से ठंड में थोड़ी कमी आई है। अगले 5 दिनों तक ऐसा ही चलने वाला है। हालांकि, शाम को ठंड बढ़ेगी। लेकिन 17 जनवरी के आसपास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। IMD ने लोगों से गर्म कपड़े पहनने, ठंड से बचाव और यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है। IMD के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक ठंड का दौर जारी रहेगा, उसके बाद हल्की राहत मिल सकती है।
 

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment