बिजनौर लखनऊ। दो सिपाहियों द्वारा घर में घुस कर मन मानी पैसा वसूलने की ख़बर छपते ही अधिकारियों ने लिया संज्ञान दोनो सिपाहियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया ।
बिजनौर थाना पर तैनात सिपाहियों द्वारा किए गए कृत्य का खबर छपने के बाद एसीपी कृष्णा विनय कुमार द्विवेदी ने मामले का संज्ञान लिया और पीड़ितों की फरियाद सुनी और तत्काल से दो सिपाही आशीष और सुमित को सस्पेंड करते हुए कार्यवाही की।
बिजनौर थाने पर तैनात दो सिपाहियों ने धमका कर वसूले हजारों रूपए –
रक्षक बना भक्षक सुरक्षा में तैनात रहने वाले पुलिस अब आम लोगों को डरा धमकाकर जबरान घर में घुस कर मन माने पैसा वौसली के कारोबार में जुटे मामला थाना बिजनौर में तैनात दो सिपाहियों का है जहां बिजनौर थाना इलाके के घसियारी मोहल्ला निवासी रोहित, राम रावत व मनीराम, करन से धमका कर दिनांक 11/10/2023 की रात्रि समय लगभाग 9 बजे करन के घर सादी वर्दी में आशीष सिपाही और सुमित सिपाही वर्दी में पहुंचे, यह दोनों सिपाही घर में घुस कर करन और रोहित को धमका कर थाने ले चलने की बात करने लगे करन ने कारण पूछा तो कहने लगे की जितना पैसा हों वह सब निकाल कर दे दो नही तो जेल में सड़ा दूंगा तब करन और रोहित की जेब और घर में रखे लगभग 25,000 हजार रूपए छीन लिए और कहा कि और पैसे का इंतजाम करो दूसरे दिन राहुल शुक्ला के द्वारा 10,000 रूपए करन को धमका कर लिए। कहा कि किसी को बताना नही नहीं तो झूठे मुकदमे में फंसा देंगे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X