अहम खबर :  22 मार्च से शुरु होंगी पॉलिटेक्निक की परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश के दो लाख से ज्यादा पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स से जुड़ी अहम खबर है। प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में सेमेस्टर परीक्षाओं का इस बार आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा। होली के बाद यह परीक्षाएं 22 मार्च से शुरु होकर दो अप्रैल तक चलेंगी। वहीं, परीक्षाओं को लेकर विभागीय अधिकारी सब तैयारी पूरी होने का दावा कर रहे हैं। साथ ही परीक्षा को लेकर ऑब्जर्वर की भी तैनाती की रणनीति बनाई गई है।

पिछले साल हुई थी ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा

दरअसल, बीते साल कोरोना की दूसरी लहर के चलते ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा कराई गई थी। ऑफलाइन परीक्षा न होने के कारण स्टूडेंट्स को भी तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। साथ ही प्राविधिक शिक्षा परिषद के लाख दावों के बावजूद परीक्षा के दौरान अव्यवस्था का बोल बाला रहा है।

कई केंद्रों पर नकल की भी शिकायतें आई। किसी तरह बमुश्किल परीक्षा पूरी हो सकी थी। यही कारण रहा कि इस बार परीक्षाओं को लेकर पहले से ही ऑफलाइन कराने की तैयारी की गई थी। जैसे ही कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ी, परीक्षा संपन्न कराने की रूपरेखा तय हो गई।

सचिव प्राविधिक शिक्षा सुनील कुमार सोनकर ने बताया कि इस बार ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 22 मार्च से परीक्षाएं शुरु हो रही हैं, जो दो अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षा को लेकर सभी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। परीक्षाओं की शुचिता बरकरार रखी जाएगी। किसी भी प्रकार के लापरवाही पाए जाने पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा और हर हाल में परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराई जाएगी।

एक नजर संस्थानों की संख्या पर

495 – प्रदेश के कुल पॉलिटेक्निक संस्थान

147 – राजकीय पॉलिटेक्निक

18 – अनुदानित

326 – निजी क्षेत्र

4 – अन्य

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें