नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली की लगभग 50 हजार महिलाओं के साथ संवाद किया. इस मौके पर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना देने के साथ महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिया. उन्होंने बताया कि एक तरफ जहां वह दिल्ली को सुरक्षित बनाने के लिए प्रयासरत है तो वहीं दूसरी तरफ वह साइबर स्पेस को भी महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
पुलिस कमिश्नर मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने महिलाओं के लिए काम करने वाली विभिन्न महिलाओं को सम्मानित किया. साथ ही उन महिला पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रयास कर रही हैं. इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने ना केवल आदर्श ऑडिटोरियम में मौजूद महिलाएं बल्कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से डिजिटल माध्यम से जुड़ी महिलाओं से भी संवाद किया. उन्होंने महिलाओं को यह भरोसा दिलाया कि दिल्ली को वह पूरी तरीके से सुरक्षित बनाएंगे. साथ ही उनकी प्राथमिकता साइबर स्पेस को भी महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने की है.
पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने महिलाओं से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली को महिलाओं के लिए असुरक्षित माना जाता है. लेकिन दिल्ली पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिस तरह के कदम उठा रही है, वह किसी भी राज्य में नहीं उठाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस में महिलाओं की संख्या भी काफी ज्यादा है. इस वजह से महिलाएं आसानी से अपनी शिकायत कर सकती हैं. हाल ही में पिंक बूथ खोले गए हैं जहां पर केवल महिला पुलिसकर्मी तैनात होती है. वहां पर महिलाओं की शिकायत सुनी जाती है. इस तरह के 127 पिंक बूथ अभी तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में खोले जा चुके हैं.
पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने महिलाओं को बताया कि उनकी सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा किस तरह के कदम उठाये जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ भी लगातार एक्शन ले रही है. इसके लिए लगातार साइबर सेल की टीम काम कर रही है. दिल्ली पुलिस के सभी जिला में भी एक-एक साइबर पुलिस स्टेशन खोले गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस में जहां महिलाओं की संख्या को बढ़ाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ स्कूटी पर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा गश्त को बढ़ाया गया है. उन्होंने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध को लेकर जानकारी देने के साथ महिलाओं को पुलिस से अपनी शिकायत सांझा करने की अपील की.