
सरकार गिरने के बाद इमरान खान पूरे पाकिस्तान में जबरदस्त रैलियां कर रहे हैं। इन रैलियों में शहबाज शरीफ हुकूमत से ज्यादा फौज को निशाना बनाया जा रहा है। इसकी वजह ये है कि फौज ने जैसे ही इमरान के सिर से हाथ हटाया तो सरकार गिर गई। बहरहाल, इमरान पूरे मुल्क में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और हुकूमत पर फौरन नए चुनाव कराने का दबाव डाल रहे हैं। इसके लिए वो कभी प्राईवेट जेट, तो कभी किराए का हेलिकॉप्टर इस्तेमाल कर रहे हैं।
अब इमरान को एक ब्रांड न्यू हेलिकॉप्टर मिल गया है। ये कहां से आया, किसने इसका पेमेंट किया और इमरान इसे लेकर चुप क्यों हैं? यह सवाल पूछे जा रहे थे। बहरहाल, पाकिस्तान के इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट असद अली तूर ने इन सवालों से पर्दा उठा दिया है।
जानिए किसने दिया खान का उड़नखटोला
असद के मुताबिक- पूरा पाकिस्तान यह जानना चाहता है कि इमरान के पास चॉपर कहां से आया? हमने लंबी तहकीकात के बाद कुछ सबूत और दूसरी जानकारियां हासिल की हैं।
तूर कहते हैं- इमरान को यह चॉपर फराह गोगी उर्फ फराह शहजादी ने बतौर गिफ्ट दिया है। फराह गोगी वही हैं जो इमरान की सरकार के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं। गोगी इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी की सबसे करीबी राजदार और दोस्त हैं। फराह ने इमरान के दौर में अरबों रुपए कमाए और जिस दिन सरकार गिरी उसी दिन प्राईवेट जेट से दुबई भाग गईं।
सच्चाई छिपाने में माहिर खान
तूर कहते हैं- जैसे ही यह साफ हुआ कि हेलिकॉप्टर सरकार और लोगों की नजर में आ चुका है, वैसे ही खान और उनके करीबी परेशान हो गए। इस चॉपर को अमेरिका से खरीदा गया। इसकी पेमेंट दुबई के बैंक से की गई। जब यह सब साफ हुआ तो खान ने करीबियों के जरिए यह अफवाह फैलाना शुरू कर दिया कि अमेरिका और दूसरे देशों में रहने वाले उनके समर्थकों ने चंदा जुटाकर यह हेलिकॉप्टर खरीदा और उन्हें डोनेट किया, ताकि उन्हें इलेक्शन कैंपेन में दिक्कत न हो। हालांकि, सच्चाई कुछ और है
मुल्क लूटकर फराह फरार
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान के सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान में भ्रष्टाचार और बढ़ा था।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान को सबसे भ्रष्ट 180 देशों की सूची में 2021 में 140वां स्थान मिला था, इसमें 180वां स्थान दुनिया में सबसे भ्रष्ट देश का होता है। पाक की रैंकिंग 2018 में 117, 2019 में 120 और 2020 में 124 थी।
वहीं पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान के शासन में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में बढ़ोतरी हुई थी।
इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी की खास सहेली माने जाने वाली फराह खान उर्फ फराह गुज्जर उर्फ फराह शहजादी पर अरबों रुपए का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा। जिस दिन इमरान की कुर्सी गई, उसी दिन फराह पाकिस्तन से दुबई भाग गईं।
नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने फराह और बुशरा पर ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर 6 अरब रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।
फराह का इमरान खान के परिवार में कितना दखल है, वो इमरान के परिवार की कितनी करीबी हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा है कि जब बुशरा और इमरान के बीच खटपट हुई थी, तो वो नाराज होकर अपनी इसी सहेली के घर गई थींं। हालांकि, बाद में बुशरा अपने पति के घर लौट आई थींं। इसके अलावा 2018 में इमरान और बुशरा की शादी भी फराह के घर हुई थी। इसके कई फोटोज और वीडियो मौजूद हैं।















