दाढ़ी-टोपी पर बोले इमरान: सिर्फ नाम ही दयालू, बाकी वो खुद बहुत चालू है

बिंदकी/फतेहपुर। सपा के प्रत्यासी दयालू ने जो दाढ़ी और टोपी पर बयानबाजी की है तो उनको पता होना चाहिए कि मैं गौतम हूं और हमारे मुस्लिम भाई भी हमारे रिश्तेदार पूर्वज गौतम ठाकुर हैं, यदि दोबारा उनको कुछ कहा तो उनकी जवान ही खींच ली जाएगी। यह बात हजारों की संख्या में उपस्थित भींड के सामने अभिमन्यू सिंह ने तब कही जब मुख्य अतिथि के रूप में स्टार प्रचारक एवं मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी मंच पर पहुंचे। रविवार को पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष (शायर) इमरान प्रतापगढ़ी का उड़नखटोला डेढ़ घंटे देरी से दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर महरहा मार्ग स्थित बने हेलीपैड पर उतरा और चिन्हित मुगल मार्ग स्थित ईदगाह मैदान में वह 15 मिनट के बाद पहुंचे।

शायर इमरान के पहुंचने के बाद चारों तरफ का माहौल उनकी आवाजों से गुंज उठा। मंच पर पहुंचने के बाद उन्हें 21 किलो का माला कांग्रेस पार्टी के प्रत्यासी अभिमन्यू सिंह ने पहनाकर उनका स्वागत किया। मंच पर सर्वप्रथम कांग्रेस प्रत्याशी ने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुओं को राम-राम और मुस्लिमों को सलाम। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पिछले सात वर्षों से मंहगाई पर लगाम नहीं लग पा रही है। आर.एस.एस. और सपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जिसके कारण हमारा जनाधार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कहा कि मैं इसी मात्रभूमि में जन्मा हूं और मैं कोई नेता नहीं बल्कि आप सबका बेटा हूं, इसलिए अपनी झोली फैलाकर विकास के नाम पर भीख मांग रहा हूं, मुझे आप पर अतिविश्वास है।

आपको बता दें कि मंच का संचालन कर रहे विनोद द्विवेदी ने मुख्य अतिथि को आमंत्रित किया। शायर प्रतापगढ़ी ने आते शेर पढ़ते हुए कहा कि “कीमत तो बहुत है शहरों में धान की, लेकिन विदा न हो सकी बेटी किसान की।” उन्होंने सपा प्रत्यासी दयालू पर कटाक्ष करते हुए उपस्थित मुस्लिमों को कहा कि जिस जगह इंसान छोटा लगे, उस जगह तो जाना ही नहीं चाहिए क्योंकि उसका नाम दयालू है, बाकी बहुत ही चालू है, इसलिए ऐसे चालू को बताइए कि आप दयालू होंगे, और हमें जलील करने की कोशिश की है, जिसमें हम दयालू बनकर नहीं बल्कि समझदार बनकर वोंट करेंगे।

वो सस्ती दाल सब्जी के सुहाने दिन लौटा दो, हमें ऐसा करो साहेब पुराने दिन ही लौटा दो: इमरान प्रतापगढ़ी

शायर प्रतापगढ़ी का कहना है कि बिंदकी विधानसभा सीट का माहौल कांग्रेस के पक्ष में बेहतर है और अभिमन्यू चुनाव बहुत ही अच्छा लड़ रहा है, क्योंकि कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। कहा कि सरकार के दो मुखिया और उद्योगपति के दो मुखिया हैं, अगर राहुल कहते हैं कि हम दो और हमारे दो की सरकार है तो क्या गलत है। पहले पेट्रोल-डीजल 65-55 में बिकता था और अब 100 के पार। सरसों तेल 70 में था और अब 240 में बिक रहा है। रसोई गैस 390 में था और अब हजार के पार, वाह री सरकार। मौजूदा सरकार ने देश को नफरत और महंगाई के अलावा कुछ नहीं दिया, इसलिए गुजारिश कर रहा हूं कि इस लड़ाई में कांग्रेस का साथ दें।

कांग्रेस के पक्ष में शायरी के माध्यम से भरी जान

अंत में शायरी के माध्यम से उन्होंने इस सरकार को कहा कि “मोहब्बत भाईचारे के दीवाने दिन ही लौटा दो, वो सस्ती दाल सब्जी के सुहाने दिन ही लौटा दो, ये अच्छे दिन तो अंबानी-अडानी को मुबारक हो, हमें ऐसा करो साहेब पुराने दिन ही लौटा दो”। इस मौके पर देवेंद्र गौतम, राजेंद्र तिवारी, आकाश शुक्ला, पप्पू पाल, वीरेंद्र चौहान, सोएब कुरैशी, अल्तमश, मो.रियान, मो.अनस, मो.आलम, इशराद, बाबर खान आदि लोगों के अलावा हजारों की भीड मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

71 − = 67
Powered by MathCaptcha