IMTS Institute बना Distance और ऑनलाइन लर्निंग की नई पहचान, अबतक हजारों छात्रों को मिली नई दिशा

नाेएडा। IMTS Institute एक बेहतरीन शिक्षा संस्थान है जहा बच्चों को एक्सपर्ट काउंसलर की मदद से अपना अच्छा करियर चुनने का मौका मिलता है। 2005 सेलेकर अभी तक IMTS Institute के पास 350 से अधिक एक्सपर्ट काउंसलर है जिन्होंने अब तक १० हज़ार सेज्यादा बच्चों को सही दिशा दी है। 

डिस्टेंस लर्निंग आज के दौर का नया Education मोड है, डिस्टेंस लर्निंग को अच्छे से समझने के साथ-साथ बच्चों का बेस्ट करियर बनाने में IMTS का योगदान रहा है। छात्रों को मैनेजमेंट, टेक्नोलॉजी, कॉमर्स, कंप्यटरू , रिसर्च जैसे कोर्स का चयन करनेके लिए डिस्टेंस मोड की पढ़ाई इस इंस्टिट्यटू से मुमकिन है। 

Institute में अनुभवी काउंसलर की बदौलत ही आज भारतीय छात्र ही नहीं बल्कि विदेशी छात्रों नेभी IMTS इंस्टिट्यटू में एडमिशन लिया है। कम शुल्क और बेहतरीन शैक्षणिक सुविधा के साथ IMTS बच्चों को Distance learning में मदद करता है। किसी भी तरह की जानकारी लेनेके लिए बच्चें IMTS में संपर्क कर सकते है। डिस्टेंस के साथ अब IMTS नेऑनलाइन मोड को भी बच्चों के लिए शरूु किया है। विश्व के किसी भी देश,राज्य, क्षेत्र से छात्र IMTS इंस्टिट्यटू मेंपढ़ाई कर सकता है। IMTS, स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है| IMTS सेअपनी शिक्षा ख़त्म करके कई ऐसेछात्र हैजिनको काफी अच्छी कंपनी में जॉब और अच्छी पोजीशन मिली है। IMTS की ब्रांच Noida में है और इंटरनेशनल ब्रांच दुबई में है जो की 2020 में शरूु की गई है। पिछले ५ सालों में जिन भी बच्चों ने IMTS मेंएडमिशन लिया हैउनका पासिगं रेट ९८ % है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें