इन राशियों पर है शनि की बुरी नजर, हो सकते हैं बड़ी दुर्घटना के शिकार

हमारे जीवन में ग्रहों नक्षत्रों का बेहद ही महत्व बताया गया है   और ज्योतिष के अनुसार कहा जाता है क‍ि एक व्‍यक्ति के जीवन में शनि का आना, या तो क‍िसी संकट को लाता है या फिर जीवन को खुशियों से भर देता है। ये ऐसा ग्रह है जो जीवन को पूरी तरह से बदल देता है।जब शनि भगवान कुंडली में नीचे के हिस्‍से में होते हैं तो आप पर कृपा बनी रहती है यानि आपके बिगड़े काम भी बन जाएंगे। लेकिन अगर इनकी स्थिति आपकी कुंडली में यानि आपकी राशि पर ठीक नहीं है तो आने वाला साल आप पर भारी पड़ सकता है और आपके सामने कुछ दिक्‍कतें आकर खड़ी हो सकती हैं।

हमें अपने भविष्‍य को लेकर क्‍या एक भय बना रहता है। शायद सही क‍ि मेरे द्वारा पहले जो कार्य क‍िए गए हैं उनका मुझे क्‍या परिणाम मिलेगा, क्‍या सजा मिलेगी या फिर लाभ। यह सब भी शनि के प्रभाव से ही निर्धारित होता है। ज्योतिष के अनुसार शनि ग्रह ग्रहण करने वाले भगवान शनि, सबसे ज्यादा भयभीत करने वाले भगवान हैं।उन्‍हें हमारे कर्मों की सजा और दंड देने का जिम्‍मा सौंपा गया है|

शनि एक ऐसा ग्रह माना जाता है. जिस भी कुंडली में प्रभाव पड़ता है उसका जीवन या तो सफल हो जाता या बर्बाद. शनि काफी पावरफुल ग्रह है हर कोई इससे बचना चाहता है.आइये जानते हैं कौन सी है वो 4 राशियाँ |

तुला राशि
तुला राशि वालों के जीवन में  शनि अशुभ संकेत दे रहा है जिसके कारण इनके साथ  कभी भी कुछ भी हो सकता है और हर चीज अस्थिर रहेगी। स्वस्थ समस्या तो काफी हद तक  दूर होगी  परन्‍तु रोजगार और व्‍यवसाय के क्षेत्र में आपको समस्‍या हो सकती है। बेहतर होगा आप अपने आपको मानसिक रूप से दृढ़ रखें और नौकरी को ही जिन्‍दगी न मानकर बैठें। हो सकता है आपको क‍िसी झूठे आरोप में फंसा दिया जाये इसीलिए जितना हो सके सर्तक रहे |

मीन राशि
शनि इस बार आपकी कुंडली में दिक्‍कतों को लेकर आएगा, आपका व्‍यवसाय या धंधा-पानी आप चाहें तो आगे बढ़ा सकते हैं पर आपको कुछ चीजों को लेकर कॉम्‍प्रोमाइज करना ही पड़ेगा।इस साल आपके रास्‍ते में आने वाली समस्‍याओं और बाधाओं को कोई नहीं रोक सकता है। आप चाहते हुए भी क‍िसी परिवर्तन को नहीं कर सकते हैं।

कन्या राशि

शनि देव के प्रकोप से कन्या राशि वालों के जीवन में काफी परेशानियाँ आ सकती है |इस राशि  वाले  व्यवसाय, व्यवसायों और निजी जीवन के मामले में आप अनावश्यक परेशानियों का सामना कर सकते हैं। आपके व्यापार का विस्तार करने का विचार अच्छा है, लेकिन आप वहां कोई भी बड़ी ऑपच्‍यूर्निटी नहीं पा सकते हैं। आपके पास धन इस साल आएगा पर खर्च भी उतना ही होगा।

कुम्भ राशि

इस राशि वालो की कुंडली में भी शनि  बुरा प्रभाव देने वाले है |इस राशि के लोगो के पुराने मुद्दों का विश्‍लेषण हो सकता है और उसके चक्‍कर में आपको लाभ या हानि हो सकती है। गढ़े मुर्दों को उखाड़ने से बचें। आर्थिक स्थिति पहले से अच्‍छी हो जाएगी। पर आप किसी से भी कुछ भी उम्‍मीद न करें जो करना है अपनी दम पर करें। कोई पुराना झगड़ा समाप्‍त हो सकता है।

शनि से बचने का उपाय
जिस तरह से शनि के प्रकोप के विषय में बताया गया है  वैसे ही इन प्रकोप से बचने के  उपाय भी बताये गये है इसीलिए अगर आपकी भी राशि इन में से एक है और आपके साथ कुछ बुरा हुआ है  या फिर आपको डर है तो डरिये मत एक छोटे से उपाय से शनि की शक्ति को अपने ऊपर से दूर कर सकते है. शनिदोष को हटाने के लिए झाड़ू का दान किसी गरीब को या मंदिर में करें. झाड़ू के दान से शानिदोष तो हटेगा ही साथ ही बजरंगबली का आशीर्वाद भी मिलेगा .

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन